बीकानेर. ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला शनिवार को बीकानेर पहुंचे. यहां से कल्ला सीधे कोलायत के लिए रवाना हुए जहां रामदेवरा पदयात्रियों की सेवा के लिए लगे हुए शिविरों में पद यात्रियों के पावों की मरहम पट्टी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोक देवता रामदेवजी के मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा-सुश्रुषा अत्यंत अनुकरणीय एवं पुनीत कार्य है.
पढ़ेंःस्पेशल स्टोरी: एक अनोखा गांव...यहां हजारों सालों से बन रही हैं मिट्टी की मूर्तियां
शनिवार को कोलायत स्थित दम्माणी बगीची में जातरूओं की सेवा के लिए आयोजित शिविर में बोलते हुए उन्होंने कहा उनके परिवार द्वारा यहां गत 40 वर्षों से रामदेवरा मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के विश्राम, भोजन व सेवा का कार्य किया जा रहा है व ईश्वर की कृपा से भविष्य में भी यह सेवा कार्य अनवरत जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि इस मेले में प्रदेश ही नहीं अपितु देश के विभिन्न प्रांत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में हम सबका दायित्व है कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना होने दें और उनकी सुविधा के लिए अपना हरसंभव योगदान दें, जिससे उनकी यात्रा सुखमय हो सके.