राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहत की खबरः बीकानेर में एक दिन में 580 CORONA जांच, सभी नेगेटिव

बीकानेर के लिए मंगलवार का दिन कोरोना के लिहाज से मंगलकारी साबित हुआ. लगातार दो महीने से चल रहे कोरोना काल के बीच मंगलवार को एक दिन में सर्वाधिक जांच हुई और राहत की बात रही कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई.

बीकानेर में एक दिन में सर्वाधिक जांच, corona test in Bikaner
बीकानेर में किए जांच में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव

By

Published : May 26, 2020, 5:07 PM IST

बीकानेर. शहर में फैल रही कोरोना संक्रमण के दायरे के बीच मंगलवार को बीकानेर के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. मंगलवार को शहर में अब तक कोरोना काल की सर्वाधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए. ऐसे में दोपहर को जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीकानेर में 580 सैंपल नेगेटिव रिपोर्ट हुए हैं.

सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि चिकित्सा विभाग लगातार सैंपल ले रहा है और रैंडम सैंपल भी लगातार जारी है. वहीं मंगलवार को बीकानेर में सर्वाधिक जांच की गई और राहत की बात यह है कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

बता दें कि बीकानेर में कोरोना के अब तक कुल 83 केस सामने आ चुके है. जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है. 44 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आने की साथ ही वे रिकवर हो चुके हैं. मीणा ने बताया कि 36 कोरोना पॉजिटिव का कोविड अस्पताल में इलाज जारी है. जिनमें 7 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक सभी शामिल हैं और सभी की स्थिति में सुधार है.

पढ़ेंःराजस्थान-हरियाणा बॉर्डर सील, 7 मई के बाद से अब कैसे हैं हालात...देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

दो परिवारों से ही फैला संक्रमण

दरअसल बीकानेर में अब तक 83 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिनमें से कुल 71 दो परिवारों के ही है. दोनों ही परिवारों में कोरोना पीड़ित की मौत हो गई. इसके बाद दोनों के परिवारजनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए और वह पॉजिटिव पाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details