राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में नए कलेक्टर के लिए चुनौती बना कोरोना संक्रमण

बीकानेर में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच नए जिला कलेक्टर नमित मेहता के सामने इसको रोकने की बड़ी चुनौती है. इसी को लेकर एक्टिव मोड में आए जिला कलेक्टर मेहता ने मंगलवार को एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णिया के साथ बीकानेर शहर के कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. साथ ही पूरे शहर का राउंड लिया. कलेक्टर ने केईएम रोड कोटगेट कोतवाली जस्सूसर गेट सर्वोदय बस्ती सहित अन्य इलाकों का दौरा किया.

bikaner news  etv bharat news  spread of corona infection  collector namit mehta  corona in bikaner  corona case in rajasthan  SP prahlada singh krishnia
एक्टिव मोड में नजर आए नए कलेक्टर

By

Published : Jul 8, 2020, 12:46 AM IST

बीकानेर.बीकानेर में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच अब इसे रोकना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. कोरोना की रोकथाम को लेकर मंगलवार को बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जहां जिले के आला अधिकारियों की बैठक ली और दिशा-निर्देश दिए. वहीं देर शाम पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया के साथ ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ शहर का राउंड लिया.

एक्टिव मोड में नजर आए नए कलेक्टर

इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने शहर की कर्फ्यूग्रस्त इलाकों के साथ ही भीतरी क्षेत्र का भी दौरा किया. नए जिला कलेक्टर के रूप में मेहता का यह पहला शहर का दौरा था और इस दौरान उन्होंने कोरोना की रोकथाम को लेकर फील्ड में ही अधिकारियों से चर्चा की और दिशा-निर्देश दिए. कलेक्टर नमित मेहता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और पिछले 7 दिनों में करीब 300 से ज्यादा पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों की हालातों की समीक्षा करने के साथ ही कुछ कड़े उपाय भी करनी जरूरी है. हालांकि लोगों की ओर से लॉकडाउन करने की मांग पर उन्होंने कहा कि उन्हें भी इस तरह की मांग लोगों ने की है. लेकिन सभी हालातों की समीक्षा की जा रही है. साथ ही उन्होंने इस बात को लेकर भी संकेत दिया कि लॉकडाउन की बजाय कर्फ्यूग्रस्त इलाक़ों का दायरा बढ़ाते हुए सख्ती से पालना करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ेंःबीकानेर में कोरोना के 9 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 558 के पार

बीकानेर में मंगलवार तक करीब 630 पॉजीटिव केस सामने आए हैं और जिनमें से 390 की करीब एक्टिव केस हैं. ऐसे में क्वॉरेंटाइन सेंटर के हालातों को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि वे बुधवार को पीबीएम अस्पताल का दौरा करेंगे. साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी जायजा लेंगे और इसको लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को व्यवस्थाओं को सही रखने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. साथ ही उनकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी. कलेक्टर मेहता ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा सैंपल टेस्ट होना जरूरी है और इसको लेकर उन्होंने निर्देश दिए हैं. साथ ही नई व्यवस्था करते हुए उन्होंने बीकानेर में ग्रामीण क्षेत्र की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दी है तो वहीं शहरी क्षेत्र में सैम्पल की जिम्मेदारी सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को दी है. कलेक्टर ने हर रोज बीकानेर में 3 हजार सैंपल लेने के निर्देश भी दिए हैं.

यह भी पढ़ेंःबीकानेर में कोरोना का महाविस्फोट, एक दिन में आए 51 पॉजिटिव केस

इस दौरान बीकानेर के नए पुलिस अधीक्षक ने वर्तमान में शहर में 200 के करीब इलाकों में लगे हुए कर्फ्यू को लेकर कहा कि जिला कलेक्टर ने शहर का राउंड लिया है और संक्रमण को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसकी सख्ती से पालना करवाई जाएगी. साथ ही वर्तमान में कर्फ्यू को लेकर सख्ती की बजाय औपचारिकता होने की बात पर उन्होंने इसकी समीक्षा करने की भी बात कही. जिला कलेक्टर और एसपी के साथ एडीएम सिटी सुनीता चौधरी, एएसपी पवन कुमार मीणा, पीबीएम अधीक्षक मोहम्मद सलीम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details