बीकानेर. राजस्थान में बीकानेर के खाजूवाला से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर बुधवार-गुरुवार की रात को हेरोइन तस्करों के मंसूबे नाकाम हो गए. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भारत और पाकिस्तान की सीमा से करीब 54 किलो हेरोइन की तस्करी की जा रही थी, जिसे पाकिस्तान से आए दो तस्करों ने भारत की सीमा में घुसकर भारतीय तस्करों के सुपुर्द करने की कोशिश की. इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने सक्रियता दिखाते हुए उनको वार्निंग दी, लेकिन उनके नहीं मानने पर फायरिंग कर दी.
फायरिंग के बाद पाठ सीमा से आए तस्कर वापिस पाक सीमा की ओर लौट गए तो वहीं भारतीय सीमा से आए भारतीय तस्कर भी वापिस अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए. बीएसएफ के बीकानेर सेक्टर मुख्यालय के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हेरोइन के 54 पैकेट जब्त किए गए हैं और उनका कुल वजन करने के बाद ही सही आकलन हो पाएगा.