राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य- विजयंत जय पांडा - बीकानेर न्यूज

बीकानेर में आयोजित भाजपा की जन जागरण संगोष्ठी हुई, जिसमें जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अब भाजपा देशव्यापी स्तर पर इसको लेकर आए बदलाव और केंद्र सरकार के प्रति लोगों की भावनाओं को भुनाने को लेकर काम में जुट गई है. इसको लेकर बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयंत जय पांडा ने बुधवार को बीकानेर में भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की.

बीकानेर न्यूज, bikaner news

By

Published : Sep 26, 2019, 1:50 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 8:35 AM IST

बीकानेर. जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद पूरे देश में केंद्र सरकार के पक्ष में बने माहौल को भाजपा ने अपने प्रचार में भुनाना शुरू कर दिया है. बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयंत जय पांडा ने बीकानेर में भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की. जन जागरण संगोष्ठी के नाम से आयोजित इस चर्चा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पांडा ने 62 सालों में इस अनुच्छेद को नहीं हटा पाने के कारणों के साथ ही इसके इतिहास पर भी चर्चा की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, देहात भाजपा अध्यक्ष बिहारीलाल विश्नोई, अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

आर्टिकल 370 को लेकर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने की कार्यकर्ताओं से चर्चा

संगोष्ठी के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पांडा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अब हालात सामान्य है और किसी भी तरह का आरोप लगाना अलग बात है. उन्होंने कहा कि अब वहां जनजीवन सामान्य हो रहा है और सड़कों पर ट्रैफिक भी नजर आ रहा है और कर्फ्यू जैसी वहां कोई बात नहीं है.

पढ़ें - CM गहलोत ने ली कृषि विभाग की समीक्षा बैठक, यूरिया का स्टॉक रखने के दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि इस अनुच्छेद के हटने के बाद वहां किसी प्रकार की हिंसा नहीं हुई और पहले होने वाली हिंसा पूरी तरह से खत्म होने में भी इस अनुच्छेद का हटना बहुत बड़ा योगदान है. इस दौरान पांडा बीकानेर में शहर काजी से भी मिले और उन्हें इस अनुच्छेद को हटाने के निर्णय को लेकर जानकारी दी.

Last Updated : Sep 26, 2019, 8:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details