बीकानेर. जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद पूरे देश में केंद्र सरकार के पक्ष में बने माहौल को भाजपा ने अपने प्रचार में भुनाना शुरू कर दिया है. बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयंत जय पांडा ने बीकानेर में भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की. जन जागरण संगोष्ठी के नाम से आयोजित इस चर्चा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पांडा ने 62 सालों में इस अनुच्छेद को नहीं हटा पाने के कारणों के साथ ही इसके इतिहास पर भी चर्चा की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, देहात भाजपा अध्यक्ष बिहारीलाल विश्नोई, अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
संगोष्ठी के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पांडा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अब हालात सामान्य है और किसी भी तरह का आरोप लगाना अलग बात है. उन्होंने कहा कि अब वहां जनजीवन सामान्य हो रहा है और सड़कों पर ट्रैफिक भी नजर आ रहा है और कर्फ्यू जैसी वहां कोई बात नहीं है.