राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेरः भाजपा के उपवास में नेताओं ने कांग्रेस सरकार को लिया आड़े हाथ

प्रदेश की कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल पर सवाल खड़े करते हुए पूरे प्रदेश में भाजपा ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया. इसके तहत सोमवार को सभी पुलिस जिला मुख्यालयों पर भाजपा नेताओं ने उपवास कार्यक्रम रख अपना विरोध जताया.

BJP leaders protest in Bikaner, बीकानेर में भाजपा का विरोध प्रदर्शन
भाजपा नेताओं का उपवास और विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 17, 2019, 8:34 AM IST

बीकानेर.प्रदेश की कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल के पूरा होने पर जहां कांग्रेस की सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. वहीं विपक्षी दल भाजपा प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल पर सवाल खड़े करते नजर आ रही है. सोमवार को पूरे प्रदेश के साथ ही बीकानेर में भी भाजपा नेताओं ने उपवास कार्यक्रम रखा और अपना विरोध जताया.

भाजपा नेताओं का उपवास और विरोध प्रदर्शन

इस दौरान देहात भाजपा अध्यक्ष और नोखा से विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है और कांग्रेस जिन घोषणाओं के दम पर सरकार में आई थी वे अभी पूरी नही हुई है. विश्नोई ने कहा कि प्रदेश में एक साल के कार्यकाल में जनता को महसूस हो चुका है कि कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया है. साथ ही कहा कि सड़क से लेकर सदन तक भाजपा कांग्रेस सरकार को घेरने का काम करेगी और जनता से जुड़े किसी भी मुद्दे पर सरकार की लापरवाही को सहन नही करेगी और उसका विरोध करेगी.

ये पढ़ेंः गहलोत 'राज' 1 साल : गहलोत सरकार दलित महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न रोकने में फैल, एक रिपोर्ट में दावा

विश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत अपनी खुशी बताने में लगे हुए हैं और उनका राजस्थान से ज्यादा दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने पर ध्यान रहता है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भाजपा के राजनीतिक परिदृश्य से गायब रहने के कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है लेकिन कांग्रेस का खुद का घर नहीं संभल रहा है इसलिए भाजपा पर आरोप प्रत्यारोप करते हुए नजर आते हैं.

वहीं शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि प्रदेश कि कांग्रेस ने सत्ता के दो केंद्र हो चुके हैं और राजस्थान जनता तमाशा देख रही है. इस दौरान प्रदेश भाजपा मंत्री काशीराम गोदारा शहर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय आचार्य पूर्व देहात अध्यक्ष सहीराम दुसाद पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, महामंत्री मोहन सुराणा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details