राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेरः जिला कलेक्टर देर रात निरीक्षण को पहुंचे कोविड केयर सेंटर, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बीकानेर में कोरोना के कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों के इलाज में शिकायतों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार मॉनिटरिंग करने के बाद अब कोविड सेंटर के हालात सुधरने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. इसी को लेकर हालात का जायजा लेने के लिए मंगलवार देर रात जिला कलेक्टर अचानक कोविड सेंटर पहुंचे और नर्सिंग और सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की.

बीकानेर की खबर, Bikaner news
बीकानेर कलेक्टर ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

By

Published : Nov 18, 2020, 1:30 PM IST

बीकानेर. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मंगलवार देर रात पीबीएम अस्पताल में कोविड-19 केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर में अधीक्षक पीबीएम डाॅ. परमेंद्र सिरोही और मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएल मीना सहित मौजूद चिकित्सकों से गंभीर रोगियों के बारे में फीडबैक लिया.

पढ़ेंःजैसलमेर : महिला ने शादी करने से मना किया तो घर में घुसकर काट दी नाक

साथ ही निर्देश दिए कि यहां भर्ती के लिए पहुंचने वाले सभी रोगियों को तत्काल भर्ती किया जाए. इसमें देरी नहीं होनी चाहिए. जिम्मेदारी के साथ रोगी की प्राथमिक जांच करते हुए गंभीर रोगी को कोविड सेंटर में रखा जाए और अन्य को एमसीएम में भर्ती किया जाए.

पढ़ेंःजोधपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

जिला कलेक्टर ने कोविड सेंटर में अटेंडेंट और नर्सिंग कर्मचारी और सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की और जो उपस्थित नहीं मिले उनका अवकाश लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल प्रशासन को जो सफाई कर्मचारी दिए गए हैं, वो व्यवस्थित रूप से ड्यूटी करें. साथ ही उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की अगर और जरूरत हो तो उसके लिए टेंडर करें.

पढ़ेंःबस में बिना टिकट यात्रा करने से रोका तो मनबढ़ यात्री ने की मारपीट, साथियों को बुलाकर कराई फायरिंग, मची दहशत

उन्होंने कहा कि कोविड सेंटर में सफाई व्यवस्था सही रहनी चाहिए. उन्होंने हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया और यहां दर्ज प्रकरणों के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए. प्राप्त शिकायतों का समय पर निस्तारण करते हुए परिजनों को संतुष्ट किया जाए. इस अवसर पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गोपालराम बिरदा उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details