बीकानेर. शहर के सुनारों की गुवाड़ में एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट का प्रयास किया गया, लेकिन समय रहते दुकानदार की सजगता के चलते लुटेरे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए और भाग गए. हैरत की बात यह है कि लूट करने की यह घटना सिटी कोतवाली थाना के ठीक पीछे हुई. अचानक हुई इस घटना के बाद गुवाड़ में ज्वेलरी का काम करने वाले दुकानदार जमा हो गए और सुरक्षा नहीं होने को लेकर आक्रोश जताया.
पुलिस थाने के ठीक पीछे ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट का प्रयास इस दौरान घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों के बारे में पूछताछ की. जिसके बाद देर शाम एक आरोपी को पुलिस ने राउंडअप किया.
पढ़ें-जोधपुर से पहले दिन 15 शहरों के लिए रोडवेज बसों का हुआ संचालन
कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि थाने के ठीक पीछे ज्वैलरी की दुकान में बाहर लगे शो केस पर एक व्यक्ति ने हथौड़ा मार कर ज्वैलरी लूटने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. जानकारी मिलने के पर पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पीड़ित के नजदीकी संपर्क का होने की बात सामने आ रही है.
वहीं दुकानदार जगदीश ने बताया कि एक व्यक्ति दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी के तारों को काटकर दुकान के बाहर लगे शो केस पर हथौड़ा मार कर गैलरी लूटने का प्रयास कर रहा था, लेकिन आवाज होने पर वह बाहर आए तो आरोपी फरार हो गया. लूट के लिए आया आरोपी अपने किसी साथी के साथ बाइक पर बैठकर आया था. लूट में असफल रहने पर वह मौके से भाग निकला.
पढ़ें-सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट, मंडी से ग्राहक गायब, व्यापारी और किसान परेशान
घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के ज्वेलरी व्यवसायी भी घटनास्थल पहुंचे. व्यवसायियों ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर पुलिस से सुरक्षा की मांग की. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर वार्ता की. व्यवसायियों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए ज्वैलरी व्यवसायियों को बंदूक का लाइसेंस देने की भी मांग की है.