राजस्थान

rajasthan

बीकानेर में ACB की बड़ी कर्रवाई, रिश्वतखोर तहसीलदार 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

By

Published : May 10, 2019, 9:18 AM IST

Updated : May 10, 2019, 10:11 AM IST

बीकानेर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार देर रात एक बड़ी कर्रवाई को अंजाम दिया. जिले के तहसीलदार जयदीप मित्तल को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई आरोपी तहसीलदार के सरकारी निवास पर की गई.

बीकानेर में ACB की कर्रवाई, रिश्वतखोर तहसीलदार रंगे हाथों गिरफ्तार.

बीकानेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर इकाई ने गुरुवार देर रात एक बड़ी कर्रवाई को अंजाम दिया. जिले के तहसीलदार जयदीप मित्तल को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में आरोपी तहसीलदार के सरकारी निवास पर यह कार्रवाई की गई.

बीकानेर में ACB की कर्रवाई, रिश्वतखोर तहसीलदार रंगे हाथों गिरफ्तार.

इस दौरान आरोपी तहसीलदार ने खाता विभाजन के नाम पर 10 हजार की रिश्वत ली थी, जिसे एसीबी ने जब्त कर लिया है. वहीं कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर की तलाशी ली गई, जिसमें लाखों की नगदी मिलने की बात सामने आ रही है.

बीकानेर सिटी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि आरोपी ने खाता विभाजन के नाम पर रिश्वत की पेशकश की थी, जिसे लेकर एसीबी में शिकायत दर्ज हुई और शिकायत के बाद सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई है. पुनिया ने बताया कि फिलहाल जांच जारी है. इस दौरान उन्होंने आरोपी के घर नकदी मिलने की बात कही है.

Last Updated : May 10, 2019, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details