बीकानेर.बीकानेर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच एक बार फिर बीकानेर में गुरुवार दोपहर तक कोरोना के 5 पॉजिटिव ममाले सामने आए हैं. बीकानेर में अब तक कोरोना से कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक कोरोना के कुल 695 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. बीकानेर में अब तक 225 लोगों को रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं, अब 450 एक्टिव केस हैं.
बता दें कि गुरुवार को पाए गए पॉजिटिव मरीजों में एक राजविलास कॉलोनी और दूसरी पॉजिटिव महिला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से है. साथ ही जयपुर में बीकानेर का एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. जबकि बीकानेर में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, जयपुर में भी एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
ये पढ़ें:जयपुर: UGC गाइडलाइन के खिलाफ प्रदर्शन, विद्यार्थियों को प्रमोट करने का किया समर्थन
बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ से सामने पॉजिटिव के संपर्क के अन्य लोगों के भी सैम्पल लिए गए हैं. वहीं, नोखा निवासी है युवक जिसको पुलिस ने मारपीट के आरोप में पकड़ा था, इस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके गांव में सैंपलिंग करवाई गई है. आरोपी के संपर्क में आए पुलिस वालों ने खुद को क्वॉरेंटाइन किया है. बीकानेर में अब तक करीब 36,000 के करीब सैंपल की जांच हो चुकी है. वहीं पिछले नौ दिन में करीब 400 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
ये पढ़ें:अजमेरः अब खुला रहेगा जिला कलेक्टर का चैंबर...लोगों को नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार
बता दें कि बीकानेर में कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच इसकी चैन तोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस बीच नए कलेक्टर नमित मेहता ने गुरुवार रात आठ बजे से शहर के 3 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं. बीकानेर के कोतवाली थाना के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगान के साथ ही नयाशहर थाना क्षेत्र में आने वाले शहर के भीतरी क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. वहीं, कोटगेट थाना क्के मुख्य बाजार वाले क्षेत्रों में भी पूरी तरह से कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं. कर्फ्यू गुरुवार रात 8:00 बजे से लगाया जाएगा. गुरुवार को लगाए जाने वाला कर्फ्यू के बाद बीकानेर का आधा शहर पूरी तरह से कर्फ्यू की जद में आ जाएगा.