बीकानेर. शिक्षा विभाग की ओर से शैक्षिक सत्र 2022-23 में 'शिक्षा के बढ़ते कदम' अभियान (Shiksha ke Badhte Kadam Abhiyan in Rajasthan) के रूप में नवाचार शुरू होगा. इसके तहत कोरोना काल में विद्यार्थियों को अध्ययन की हुई नुकसान की भरपाई के लिए तीन महीने के लिए 'ब्रिज' कार्यक्रम चलाया जाएगा. ये कार्यक्रम प्रदेश के सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए शुरू होगा. इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को दक्षता आधारित शिक्षण से अपग्रेड किया जाएगा.
शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इसको लेकर प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है. ये अभियान रेमेडिएशन पर केंद्रित रहेगा. अभियान की खास बात ये है कि इस अभियान में शिक्षकों का भी ध्यान रखा गया है. उनका कार्य भार कम करने की बात कही गई है ताकि वे अधिकतम समय अध्ययन और अध्यापन में दे सकें. विद्यार्थियों को अपडेट करने के लिए दक्षता आधारित वर्क बुक्स तैयार की गई हैं.
पढ़ें. Rajasthan High Court : हाईकोर्ट ने लगाई प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा विभाग में भेजने पर रोक
6 चरणों में विभाजन:अभियान के तहत बच्चों के लर्निंग गैप को दूर करने के लिए रेमेडिसिन कार्यक्रम को वर्क बुक्स के तहत 6 भागों में विभक्त किया गया है. जिनमें कक्षा वार विभाजन हैं. इन सब में हिंदी, गणित और अंग्रेजी विषय का दक्षता अध्ययन वर्क बुक के माध्यम से करवाया जाएगा.
- कक्षा 1 के वर्क बुक को प्रथम नाम दिया गया है और इसमें ग्रेड लेवल वन के तहत कार्य करवाया जाएगा
- कक्षा दो के वर्क बुक को पल्लव नाम देते हुए लेवल टू के तहत कार्य करवाया जाएगा
- कक्षा तीन को पहल के तहत बिहाइंड ग्रेड लेवल वन और टू के तहत कार्य करवाया जाएगा
- कक्षा 4 और 5 को प्रयास वर्क बुक के तहत बिहाइंड ग्रेड लेवल 2, 3, 4 तय किया गया है
- कक्षा 6, 7 के लिए प्रवाह में बिहाइंड ग्रेड लेवल 3, 4, 5 तय किया गया है
- कक्षा 8 आज के लिए छठा चरण प्रखर जिसमें बिहाइंड ग्रेड लेवल 5, 6, 7 तय किया गया है
शिक्षक वार विद्यालय :इस कार्यक्रम के तहत समूह का वर्गीकरण करते हुए एकल शिक्षक, 2 शिक्षक और 3 शिक्षक वाले विद्यालयों के लिए पूरी चार्ट बनाई गई है. उसी अनुसार ये कार्यक्रम संचालित होगा. पिछले 2 सालों में विद्यार्थियों को क्रमोन्नत किया गया था, ऐसे में विद्यार्थियों के अध्ययन के प्रति लगाव निरंतर रहे साथ ही उनकी दक्षता में भी कक्षा के स्तर को भी बरकरार रखने के लिए शिक्षा विभाग का ये नवाचार शुरू किया है.