राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में कोरोना का कहर जारी...265 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 14 हजार के पार - bikaner news

बीकानेर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को 265 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. लगातार 15 दिन से बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं.

जोधपुर की खबर, राजस्थान की खबर, जोधपुर में कोरोना केस, jodhpur news, rajasthan news, corona case news, corona update news
एक दिन में मिले 265 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Oct 16, 2020, 5:10 PM IST

बीकानेर.बीकानेर में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. अब बीकानेर कम्यूनिटी स्प्रेड की तरफ बढ़ गया है. शुक्रवार को एक बार फिर बीकानेर में 265 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं.

पिछले 10 दिन में बीकानेर में करीब 2700 पॉजिटिव सामने आ गए हैं. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने डॉक्टर बीएल मीणा ने बताया कि शुक्रवार को सामने आए पॉजिटिव में ग्रामीण क्षेत्र से भी पॉजिटिव आए हैं.

यह भी पढ़ें:बीकानेर में WHO की टीम ने किया दौरा, अधिकारियों की ली बैठक

बीकानेर में कोरोना से अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है. बीकानेर में कुल कोरोना के 3600 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. हालांकि एक्टिव केस की संख्या का आंकड़ा अब विभाग भी पुख्ता नहीं बता पा रहा है, क्योंकि घर पर क्वॉरेंटाइन होने वाले लोगों की दोबारा रिपोर्ट निगेटिव आने की सही जानकारी खुद विभाग के पास भी नहीं है.

बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 13,600 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. अब तक बीकानेर में दो लाख लोगों की जांच की जा चुकी है. बीते 15 दिन में बीकानेर में 4,000 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details