बीकानेर.गंगाशहर थाना पुलिस और डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार देर रात आईपीएल में राजस्थान रॉयल और आरसीबी के बीच चल रहे मैच पर क्रिकेट सट्टा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनसे लाखों रुपए का हिसाब-किताब, मोबाइल और लैपटॉप जब्त किया है.
गंगाशहर पुलिस ने क्षेत्र के चौधरी कॉलोनी में एक मकान में छापा मारकर नोखा निवासी जेठाराम और राजेश को मौके से गिरफ्तार किया. उनसे लाखों रुपए का हिसाब- किताब लिखा एक रजिस्टर भी जब्त किया.
यह भी पढ़ें:भरतपुर: कामां में IPL सट्टेबाजों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, टीम गठित
आईपीएल में सट्टे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. बीकानेर पुलिस ने इस साल आईपीएल सीजन में कुल चार कार्रवाई की है, जिसमें एक नोखा थाना पुलिस, दूसरी जयनारायण व्यास कॉलोनी और गंगाशहर में दो कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. हालांकि, पुलिस अभी तक किसी भी बड़े सटोरियों पर नकेल कसने में कामयाब नहीं हुई है और छोटी मोटी कार्रवाई कर सटोरियों पर नकेल कसी गई है.