राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शराब पार्टी में कहासुनी के बाद युवक की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - शराब पार्टी में कहासुनी के बाद युवक की हत्या

भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र के लांबिया स्टेशन इलाके में एक फार्म हाउस पर टपरी में रहकर ठेकेदार के अधीन मजदूरी कर रहे दो युवकों के बीच शराब पार्टी के दौरान कहासुनी हो गई. जिसके बाद एक युवक ने सोते हुए दूसरे युवक के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को रस्सी से बांध कर खेत पर बने फार्म पोंड में डालकर फरार हो गया.

Youth Killed at Liquor Party
शराब पार्टी में कहासुनी के बाद युवक की हत्या

By

Published : Aug 28, 2022, 7:22 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के रायला थाना क्षेत्र के लांबिया स्टेशन के पास एक फार्म हाउस पर मजदूरी करने वाले युवक की उसी के साथी मजदूर ने हत्या कर दी. आरोपी ने शव को रस्सी से बांधकर फार्म हाउस में ही बने पोंड में फेंक दिया और फरार हो गया. सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा, पुलिस उप अधीक्षक गुलाबपुरा लोकेश मीणा व अन्य अधिकारी सहित ठेकेदार मौके पर पहुंच गए. जहां युवक का शव पोंड में मिला. उसके सिर में गंभीर चोट के निशान मिले हैं.

पुलिस ने रविवार को एफएसएल और एमओबी टीम को भी मौके पर बुलाया और जांच शुरू की गई. पुलिस ने युवक के शव को (Youth Murdered in Bhilwara) कब्जे में लेकर स्थानीय चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम कर मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया.

रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी के अनुसार आगरा निवासी भोलू उर्फ बल्लू खां अभी बैरा निवासी भैंरू ढोली के लांबिया स्टेशन स्थित फार्म पर टपरी में रहकर ठेकेदार के अधीन मजदूरी कर रहा था. उसके साथ फतेहपुर सीकरी निवासी लल्लू भी था. दोनों खेत में पौधे लगाने का काम करते थे. शनिवार रात भोलू व लल्लू ने फार्म हाउस पर शराब पार्टी की. इस दौरान ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. लल्लू ने भोलू के सिर में किसी भारी चीज से हमला किया. इसके चलते उसे खून की उल्टी होने लगी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इससे लल्लू घबरा गया.

उसने भोलू के शव को रस्सी से बांध कर फार्म पोंड में डाल दिया. इसके बाद सुबह लल्लू ने ठेकेदार को फोन कर कहा कि भोलू पोंड में गिरकर डूब गया. उसे खून की उल्टी हो रही है. लल्लू ने यह भी कहा कि वह बस में बैठकर जा रहा है. पूरी घटना की जानकारी ठेकेदार ने पुलिस को दी. इस पर थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, जहां भोलू की लाश फार्म पोंड में पाई गई. इसके बाद शव को पोंड से बाहर निकलवाया.

पढ़ें :बदमाशों ने भाजपा कार्यकर्ता से की मारपीट, इलाज के दौरान मौत

इस बीच पुलिस ने मृतक के आसींद क्षेत्र में रह रहे भाई साहिल को भी बुलवा लिया. बाद में शव को रायला अस्पताल भिजवा दिया गया, जहां शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा गया. उन्होंने बताया कि मृतक के सिर में पीछे की ओर गंभीर चोट लगी है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए फरार आरोपित लल्लू की तलाश शुरू कर दी है.

कत्ल कर, रस्सी से बांधे पैर और घसीटकर शव ले गया पौंड तक : पुलिस की मानें तो आरोपी लल्लू ने भोलू की हत्या (Labore Murder in Bhilwara) कर दी, इसके बाद उसके दोनों पैर रस्सी से बांध दिए और शव को घसीटकर टपरी से पोंड तक ले गया. जहां उसने शव को पोंड में डाल दिया.

कुल्हाड़ी गायब, पोंड में डालने की आशंका : खेत मालिक भैंरू ढोली ने पुलिस को बताया कि उसके फार्म पर एक कुल्हाड़ी, कस्सी व सरिया था. इनमें से कुल्हाड़ी गायब है. उसने यह कुल्हाड़ी आरोपी द्वारा पोंड में डालने की आशंका जताई है. साथ ही माना जा रहा है कि इसी कुल्हाड़ी का उपयोग भोलू की हत्या में लल्लू द्वारा किया गया है.

खाट पर सोए हुए भोलू के सिर पर किया वार : पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. फार्म हाउस पर एक टपरी बनी है, जिसमें भोलू व लल्लू रहते थे. इसी टपरी में एक खाट और उस पर बिस्तर पड़े मिले. पुलिस को बिस्तर पर खून लगा मिला. वहीं, खाट के नीचे भी खून बिखरा पड़ा मिला, जिस पर आरोपी ने मिट्टी डाल दी थी. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कातिल ने सोए हुए भोलू पर वार किया.

दस दिन पहले ही फार्म हाउस पर आए थे : थाना प्रभारी सुनील चौधरी का कहना है कि हत्या का शिकार हुए भोलू व उसका साथी लल्लू दस दिन पहले ही इस फार्म हाउस पर आए थे. ये दोनों एक ठेकेदार के साथ खेत में पैधे लगाने का काम कर रहे थे. दोनों फार्म हाउस में बनी टपरी में रहकर मजदूरी कर रहे थे. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details