राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः कर्फ्यू के दौरान पुलिस से अभद्र व्यवहार करने वाला युवक गिरफ्तार - सुभाष नगर थाना पुलिस

देश में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. वहीं, भीलवाड़ा में महा कर्फ्यू लगा हुआ है. जिसके चलते लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलना है, लेकिन एक युवक को पुलिस की ओर से पूछताछ के लिए रोका गया. जिसके बाद युवक ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया. इसको देखते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

भीलवाड़ा की खबर, covid 19 news
कर्फ्यू के दौरान पुलिस से अभद्रता करने वाला युवक गिरफ्तार

By

Published : Apr 18, 2020, 6:59 PM IST

भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण की चैन को खत्म करने के लिए भीलवाड़ा शहर में महा कर्फ्यू लगा हुआ है. महा कर्फ्यू की पालना को लेकर जगह-जगह पुलिस मुस्तैद है, लेकिन शहर के सांगानेरी गेट पर मुस्तैद पुलिस से एक युवक ने अभद्र व्यवहार किया. पुलिस से अभद्र व्यवहार करने वाले युवक को तुरन्त सुभाष नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

कर्फ्यू के दौरान पुलिस से अभद्रता करने वाला युवक गिरफ्तार

भीलवाड़ा में कोरोना कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर निकलने के कारण पुलिस की ओर से टोकने पर युवक की ओर से अभद्र व्‍यवहार करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सुभाष नगर थाना पुलिस ने आरोपी पर राजकार्य में बाधा डालने ओर धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें-प्रदेश में भीलवाड़ा हुआ कोरोना मुक्त जिला

सुभाष नगर थाना प्रभारी नवनीत व्‍यास ने कहा कि सांगानेरी गेट पर ड्यूटी कर रहे हैड कांस्‍टेबल कैलाश चन्‍द्र साहू और कांस्‍टेबल नरेश ने शिवाजी नगर के रहने वाले इमरान खां को रोका. उससे पूछताछ के दौरान उसने पुलिसकर्मियों से अभद्र व्‍यवहार शुरू कर दिया. इस पर इमरान खां को धारा 151 और राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details