भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण की चैन को खत्म करने के लिए भीलवाड़ा शहर में महा कर्फ्यू लगा हुआ है. महा कर्फ्यू की पालना को लेकर जगह-जगह पुलिस मुस्तैद है, लेकिन शहर के सांगानेरी गेट पर मुस्तैद पुलिस से एक युवक ने अभद्र व्यवहार किया. पुलिस से अभद्र व्यवहार करने वाले युवक को तुरन्त सुभाष नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
भीलवाड़ा में कोरोना कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर निकलने के कारण पुलिस की ओर से टोकने पर युवक की ओर से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सुभाष नगर थाना पुलिस ने आरोपी पर राजकार्य में बाधा डालने ओर धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.