राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं, सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी वाहनों पर नजर - समस्त तैयारियां शुरू

आए दिन सड़क र्दुघटनाओं में हो रही वृद्धि को देखते हुए यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर अब ई-चालान के जरिए चालान होगा. राज्य सरकार के स्तर पर इसकी समस्त तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. प्रदेश से गुजरने वाले शाहजहांपुर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल्द ही जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

भीलवाड़ा की खबर,  e-challan system
ई-चालान के जरिए होगा चालान, राज्य सरकार के स्तर पर तैयारियां शुरू

By

Published : Dec 1, 2019, 10:45 AM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश में वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालन नहीं करने पर वाहन चालकों के खिलाफ शिकंजा कसने की प्रदेश स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में राज्य सरकार के स्तर पर शाहजहांपुर-भीलवाड़ा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 8 और 79 पर जल्द ही कोने- कोने पर कैमरे लगे होंगे.

शाहजापुर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल्द लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, ई-चालान सिस्टम होगा शुरू

इन राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाई-रेजुलेशन कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे राजमार्ग पर वाहन चलाते समय जो यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के वाहन नंबर प्लेट के आधार पर ई-चालान भेजा जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने सैंक्शन दे दी है और जल्द ही धरातल पर काम भी शुरू हो जाएगा. इसे लेकर भीलवाड़ा जिला परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में एक्सीडेंट दर रोकने के लिए प्रयासरत हैं.

इसी कड़ी में राज्य सरकार के सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की ओर से शाहजहांपुर से भीलवाड़ा तक पहले सेगमेंट में जयपुर से भीलवाड़ा तक राष्ट्रीय राजमार्ग 8 और 79 पर इंटेलिजेंस ट्रांसपोर्ट सिस्टम से हाई-रेजुलेशन कैमरे लगाना प्रस्तावित है, जिसकी स्वीकृति राज्य सरकार ने दी है. इसके तहत पूरे हाईवे पर हाई-रेजुलेशन कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे वाहन चालकों के सर्विलांस का पता किया जाएगा.

पढे़ं:पशुपालकों को एक्सीडेंट के दौरान सिर की चोट से बचाने के लिए भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने की अनूठी पहल

साथ ही इन सीसीटीवी कैमरा में जो राजमार्ग पर वाहन चलाते समय सड़क के नियमों का उल्लंघन करेगा उसको ऑटोमेटिक चालान जनरेट होगा, जिसे भरना ही पड़ेगा. जो वाहन चालक हाइवे पर वाहन चलाते समय गलत दिशा में वाहन चलाएगा , यू टर्न लेगा, गलत दिशा में पार्किंग करेगा और नियमों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ ई-चालान के जरिए कार्रवाई होगी. अब देखने वाली बात ये होगी कि ये प्रक्रिया कब शरू होती है और इससे सड़क र्दुघटनाओं में कमी आती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details