भीलवाड़ा. जिले में शुक्रवार को सर्व समाज ने एक रैली पुर से भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट तक निकाली. इस रैली में शामिल क्षेत्रवासियों ने विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के धरने का समर्थन करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
पुर वासियों ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन विधायक का धरना हुआ उग्र इस दौरान विधायक अवस्थी ने जिला कलेक्टर को मामले में ज्ञापन देकर विशेष चर्चा भी की. इस पर जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि वे स्वयं पुर वासियों से बात करके मामले का जल्द से जल्द निस्तारण करेंगे. वहीं विधायक ने धरना पुर वासियों और प्रशासन की सहमति बनने तक जारी रखने का ऐलान किया है.
पढे़ंःहाइब्रिड फॉर्मूले पर गहलोत बनाम पायलट, मीणा-खाचरियावास के बाद सचिन भी असहमत
शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि आज धरने को 46वां दिन पूर्ण होने पर हमने पुर वासियों के साथ जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट से चर्चा की है. उन्होंने ग्रामीणों के समक्ष कुछ बिंदु रखे हैं. जिस पर यह लोग क्षेत्र में जाकर क्षेत्र वासियों से बात करेंगे. इसके बाद यह लोग अपनी मांगें जिला कलेक्टर के सामने रखेंगे. जिससे समस्या का समाधान निकाला जा सकेगा.
जिस दिन मांगें पूरी हो जाएगी, उसी दिन धरना समाप्त कर दिया जाएगा. वहीं सर्व समाज के प्रतिनिधि प्रेम विश्नोई ने कहा कि ग्रामीणों से पूर्व में बात की तो सबका यही कहना है कि जिंदल शॉ लिमिटेड खनन को बंद करवाया जाए. लेकिन, यह संभव नहीं होने पर हमने ने प्रशासन से मांग की है कि पुर के आसपास के क्षेत्र में ब्लास्टिंग बंद करवा दी जाए. इस पर जिला कलेक्टर ने प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजने का आश्वासन दिया है.