राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में पुलिस की रात्रि गश्त के दौरान 119 किलो डोडा चूरा बरामद - Pickup vehicle seized

भीलवाड़ा की बिजौलिया थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को एक विद्युत पोल से टकराई हुई अज्ञात पिकअप खड़ी मिली, जिसकी तलाशी लेने पर पिकअप में 5 प्लास्टिक के बोरों में 119 किलो डोडा चूरा मिला.

भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara latest news, 119 किलो डोडा चूरा, पिकअप गाड़ी, 119 kg doda chura

By

Published : Nov 25, 2019, 10:24 AM IST

भीलवाड़ा.जिले के बिजौलियां थाना पुलिस ने 119 किलो डोडा चूरा पकड़ी है. बता दें कि बिजौलिया थाना अधिकारी महावीर मीणा मय जाब्ते के थाना क्षेत्र के कांस्या गांव की ओर जा रहे थे. रास्ते में उन्हें फोन से सूचना मिली की चांद जी की खेड़ी ग्राम में एक पिकअप गाड़ी का चालक विद्युत पोल को टक्कर मारकर फरार हो गया.

पिकअप गाड़ी में मिला 119 किलो डोडा चूरा

उसके बाद थानाधिकारी पचानपुरा बांध की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते की तरफ गए तो वहां एक पिकअप खड़ी हुई थी और ड्राइवर नदारद था. पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें पांच प्लास्टिक के कट्टे पड़े मिले और डोडा चूरा बिखरा हुआ था.

यह भी पढे़ं : Special: गहलोत सरकार के पिछले कार्यकाल में शुरू हुए Affordable Housing Project को लगा 'ग्रहण', महज 40 प्रतिशत काम हुआ पूरा

बता दें कि कट्टों सहित डोडा चूरा का तौल 119 किलो ग्राम पाया गया, जिसके बाद पिकअप समेत कट्टों को जब्त कर थाने लाया गया है. जहां NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details