भीलवाड़ा.भीलवाड़ा जिला रोजगार कार्यालय की ओर से भीलवाड़ा शहर के ग्रामीण हाट बाजार में बुधवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन रखा गया. यह रोजगार मेला कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता की ओर से आयोजित किया गया. शिविर में निजी क्षेत्रों में उपलब्ध पदों हेतु बेरोजगार युवाओं के साक्षात्कार लिए जा रहे हैं.
बेरोजगारों ने बताया कि उन्होंने काफी समय पहले आईटीआई कर ली है, लेकिन आज रोजगार की तलाश में यहां पहुंचे हैं. रोजगार मेले में जीडीए का कोर्स कर रहे शाहिद हुसैन ने कहा कि वह शहर के निजी अस्पताल से जीडीए कर रहे हैं. यहां रोजगार मेले में आगे भविष्य में रोजगार प्राप्त करने की गाइडलाइन लेने आया है.
भीलवाड़ा में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित, 700 बेरोजगार युवाओं को बुलाया
भीलवाड़ा जिला रोजगार कार्यालय की ओर से बुधवार को भीलवाड़ा शहर के ग्रामीण हाट बाजार में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें भीलवाड़ा जिले के 700 बेरोजगार युवाओं को बुलाया गया, जो रोजगार की तलाश कर रहे हैं. जहां रोजगार पाने के लिए आए युवाओं ने ईटीवी भारत पर अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उन्हें 5 साल हो गए रोजगार की तलाश करते हुए लेकिन अभी तक रोजगार नहीं मिला.
पढ़ें:अलवरः लड़की के अपहरण की कोशिश करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
जिला रोजगार अधिकारी मुकेश कुमार गुर्जर ने कहा कि आज 1 दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आरएस, एलडीसी और आईटीआई के छात्र रोजगार मेले में भाग ले रहे हैं. यहां स्थानीय और आसपास के 10 से 15 नियोजक आए हैं. जिसमें हमने 600 बच्चों को कॉल पर बुलाया है. ओपनिंग तौर पर 700 पद खाली हैं लेकिन अब इन बेरोजगार बच्चों की चॉइस पर ही डिपेंड करेगा कि यहां आई कंपनियों में रोजगार के लिए काम करते हैं या नहीं.