राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित, 700 बेरोजगार युवाओं को बुलाया - राजस्थान न्यूज

भीलवाड़ा जिला रोजगार कार्यालय की ओर से बुधवार को भीलवाड़ा शहर के ग्रामीण हाट बाजार में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें भीलवाड़ा जिले के 700 बेरोजगार युवाओं को बुलाया गया, जो रोजगार की तलाश कर रहे हैं. जहां रोजगार पाने के लिए आए युवाओं ने ईटीवी भारत पर अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उन्हें 5 साल हो गए रोजगार की तलाश करते हुए लेकिन अभी तक रोजगार नहीं मिला.

BHILWARA news, भीलवाड़ा न्यूज, रोजगार मेले आयोजित, rajasthan news
ग्रामीण हाट बाजार में एक दिवसीय रोजगार मेले आयोजित

By

Published : Mar 4, 2020, 3:11 PM IST

भीलवाड़ा.भीलवाड़ा जिला रोजगार कार्यालय की ओर से भीलवाड़ा शहर के ग्रामीण हाट बाजार में बुधवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन रखा गया. यह रोजगार मेला कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता की ओर से आयोजित किया गया. शिविर में निजी क्षेत्रों में उपलब्ध पदों हेतु बेरोजगार युवाओं के साक्षात्कार लिए जा रहे हैं.

बेरोजगारों ने बताया कि उन्होंने काफी समय पहले आईटीआई कर ली है, लेकिन आज रोजगार की तलाश में यहां पहुंचे हैं. रोजगार मेले में जीडीए का कोर्स कर रहे शाहिद हुसैन ने कहा कि वह शहर के निजी अस्पताल से जीडीए कर रहे हैं. यहां रोजगार मेले में आगे भविष्य में रोजगार प्राप्त करने की गाइडलाइन लेने आया है.

ग्रामीण हाट बाजार में एक दिवसीय रोजगार मेले आयोजित
वहीं रोजगार मेले में पहुंचे भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र के 5 वर्ष पहले आईटीआई कर चुके छात्र ने बताया कि वह रोजगार मेले में काम की तलाश में आया है. उसने बताया कि 5 वर्ष पूर्व आईटीआई की थी और अब मेघा प्राइवेट कंपनी में रोजगार की तलाश कर रहा है.बता दें कि रोजगार मेले में नेक्सस सिक्योरिटी गार्ड कंपनी द्वारा स्टाल लगाई गई. उनके समन्वयक कुंदन सिंह झाला ने कहा कि नेक्सस सिक्योरिटी गार्ड सर्विस यहां रोजगार मेले में पहुंची है. जिनका हेड क्वार्टर जयपुर है और उसका सेंटर चित्तौड़गढ़ जिले में चलता है. इसमें बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार लिया जाएगा. जहां साक्षात्कार पाने के बाद युवाओं को 33 दिन का प्रशिक्षण देने के बाद में इनको तुरंत रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा. इसमें फायर फाइटिंग, प्राथमिक उपचार, फिजिकल ट्रेनिंग के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

पढ़ें:अलवरः लड़की के अपहरण की कोशिश करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

जिला रोजगार अधिकारी मुकेश कुमार गुर्जर ने कहा कि आज 1 दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आरएस, एलडीसी और आईटीआई के छात्र रोजगार मेले में भाग ले रहे हैं. यहां स्थानीय और आसपास के 10 से 15 नियोजक आए हैं. जिसमें हमने 600 बच्चों को कॉल पर बुलाया है. ओपनिंग तौर पर 700 पद खाली हैं लेकिन अब इन बेरोजगार बच्चों की चॉइस पर ही डिपेंड करेगा कि यहां आई कंपनियों में रोजगार के लिए काम करते हैं या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details