भीलवाड़ा. राज्य निर्वाचन आयोग की निर्देश पर जिले में पंचायती राज चुनाव को लेकर भीलवाड़ा जिला निर्वाचन विभाग ने समस्त तैयारी पूरी कर ली हैं. जहां भीलवाड़ा जिले की आसींद, बदनोर, हुरड़ा, मांडल व सुवाणा पंचायत समिति की 125 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच व वार्ड पंच के चुनाव 4 चरणों में आयोजित होंगे. चुनाव को लेकर पोलिंग बूथ का भी अधिकारी जायजा ले रहे हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी प्रचार कर रहे हैं.
जहां भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि पंचायती राज चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग की जो गाइडलाइन आई है, उसी की पालना करवाई जाएगी. कोरोना संक्रमण नहीं फैले, इसलिए मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है . मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या को विभाजित कर दिया है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना आसानी से हो सके.