राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: लॉकडाउन ने रोकी निर्माणाधीन NH की राह, व्यापारियों को हो रहा नुकसान

देश में फैले कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने लॉकडाउन लगाया था, जिसके कारण भीलवाड़ा में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 79 की गति भी धीमी हो गई है. जिसके चलते व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. व्यापारियों का कहना है कि हमारे उद्योग-धंधे चौपट हो गए हैं और पुलिया का काम धीमी गति से चल रहा है.

राजस्थान न्यूज, bhilwara news
लॉकडाउन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग का काम रूका

By

Published : Jun 21, 2020, 1:47 PM IST

भीलवाड़ा.देश में कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन की वजह से निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग की गति भी धीमी पड़ गई है. यहां भले ही अब लॉकडाउन खत्म हो गया है, लेकिन अभी निर्माण की गति में तेजी नहीं आ पाई है. जिससे वाहन चालकों और व्यवसायियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और आए दिन हाईवे पर एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ रही हैं.

लॉकडाउन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग का काम रुका

लॉकडाउन ने निर्माणाधीन हाईवे की राह को भी कमजोर कर दिया है. भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 79 की गति भी धीमी हो गई है. यहां जिले से गुजरने वाले अजमेर, उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का पिछले 2 साल से काम चल रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए देश में लॉकडाउन लगा हुआ था. जिससे यहां निर्माण की गति पर भी ब्रेक लग गया. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे होटल व्यवसाई, पंचर और अन्य लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है.

ईटीवी भारत की टीम निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग का जायजा लेने पहुंची. यहां होटल व्यवसाई सुनील पारीक ने ईटीवी भारत संवाददाता से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जबसे लॉकडाउन लगा हुआ था तब से राष्ट्रीय राजमार्ग 79 के काम की गति धीमी हो गई है. इससे व्यवसायियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हमारे उद्योग धंधे चौपट हो गए हैं और पुलिया का काम भी धीमी गति से चल रहा है, जिससे सभी लोगों को परेशानी हो रही है. यहां तक कि वाहन चालकों को भी काफी परेशानी हो रही है. हमारी मांग है इसके काम में तेजी लाई जाएं जिससे हमारे व्यवसाय ठीक तरह से चल सके.

राष्ट्रीय राजमार्ग 79 का काम पड़ा अधूरा

राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर निर्माण की गति धीमी होने को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि अजमेर-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण का कार्य चल रहा है लेकिन वो भी धीमा है, जो इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा.

पढ़ें-भीलवाड़ा में कोरोना का कहर जारी, अब एक ही परिवार के 4 लोग निकले पॉजिटिव

इस राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण 915 दिन में पूरा करना था, लेकिन लॉकडाउन और भूमि अधिग्रहण की समस्या के कारण निर्माण में देरी हो रही है. हमारी जिला प्रशासन से वार्ता चल रही है कि जहां भूमि अधिकरण होने के बाद जल्द इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा. सबसे ज्यादा दिक्कत चित्तौड़गढ़ जिले में 3 स्थान पर आ रही है. यहां अभी तक राजमार्ग के निर्माण का काम भी शुरू नहीं हो पाया है. हम प्रयास कर रहे हैं कि सभी का निस्तारण जल्द से जल्द हो जिससे तय समय पर पूरा हो सके. अब देखना ये होगा कि कब राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का काम पूरा होता है जिससे वाहन चालकों और व्यवसायियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करनी पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details