राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः प्रशासन लापरवाहा, कृषि उपज मंडी में लगा कचरे का ढेर - कृषि उपज मंडी

भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित अ श्रेणी कृषि उपज मंडी में मंडी प्रशासन की अनदेखी के चलते गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. इससे कई तरह की बीमारियां फैलने का भय है, लेकिन प्रशासन मंडी की सफाई तय समय पर नहीं करवा रहा है.

Bhilwara news, Heap of garbage, agricultural mandi
कृषि उपज मंडी में लगे कचरे के ढेर

By

Published : Jul 3, 2020, 9:51 AM IST

भीलवाड़ा. स्वच्छता को लेकर केंद्र और राज्य सरकार कृत संकल्प है, लेकिन भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित अ श्रेणी कृषि उपज मंडी में मंडी प्रशासन की अनदेखी के चलते मंडी परिसर में कचरे के ढेर लगे हुए हैं. दिनभर गाय इस कचरे के ढेर को खाती रहती है. वहीं यहां बदबू निकलने से लोगों का निकलना दूभर है.

कृषि उपज मंडी में लगे कचरे के ढेर

मंडी परिसर में अनाज, फल और सब्जियां बिकती है. वहीं कचरे के ढेर लगे रहने से किसी तरह का संक्रमण फैलने का भय है. जहां मंडी प्रशासन नियमित सफाई का दावा तो करता है, लेकिन जमीनी धरातल पर कचरे के लगे ढेर उनके नियमित सफाई की पोल खोल रहा है.

मलेरिया-डेंगू फैलने का भय

वर्षा ऋतु में इन गंदगी के ढेर से मादा एनोफलीज मच्छर और अन्य तरह के मच्छर पैदा होते हैं, जिनके काटने से डेंगू और मलेरिया फैलने का भय रहता है. अगर वर्षा ऋतु में यहां नियमित सफाई नहीं की गई तो मच्छर के लार्वा पैदा होकर लोगों को काटेंगे, जिससे मलेरिया डेंगू फैल सकता है.

यह भी पढ़ें-प्रियंका गांधी के आवास को लेकर सियासत तेज, कांग्रेस के दिग्गजों ने कहा- ये BJP की ओछी मानसिकता

अब देखना यह होगा कि जहां केंद्र और राज्य सरकार स्वच्छता को लेकर गंभीर है. वही मंडी प्रशासन वर्षा ऋतु में जिले की अ श्रेणी कृषि उपज मंडी में नियमित सफाई करवाते हैं या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details