राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोल्ड स्टोरेज पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में खराब खाद्य सामग्री की बरामद - rajasthan news

प्रदेश में त्योहारों को देखते हुए लगातार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, भीलवाड़ा में बुधवार को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीसरे दिन मिलावटखोरों पर कार्रवाई की. वहीं, टीम ने बरामद किए गए खराब फीका मावा, खोपरा बुरा और पिन खजूर को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

rajasthan news, bhilwara news
भीलवाड़ा में स्वास्थ विभाग की टीम ने पकड़ी खराब खाद्य सामग्री

By

Published : Oct 28, 2020, 7:14 PM IST

भीलवाड़ा.वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में आगामी त्योहारों के चलते चलाए गए अभियान शुद्ध के लिए युद्ध के तहत जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीसरे दिन मिलावटखोरों पर अपना शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.

भीलवाड़ा में स्वास्थ विभाग की टीम ने पकड़ी खराब खाद्य सामग्री

टीम ने कोल्ड स्टोरेज पर छापा मारा जहां से भारी मात्रा में खराब फीका मावा, खोपरा, बुरा और खजूर बरामद किया. टीम ने इन्हें जब्त कर के नष्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इसके साथ ही इनको यहां रखने वाले व्यापारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.

तहसीलदार दिनेश कुमार ने कहा कि जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते की ओर से गठित टीम ने बुधवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में तीसरे दिन चौथी कार्रवाई करते हुए कोल्ड स्टोरेज पर छापा मारा है. जिसमें हमने 2,875 किलो खोपरा बुरा, 279 किलो फीका मावा और 90 किलो खजूर बरामद किया.

पढ़ें-भीलवाड़ा: पंचायत राज चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों की ली बैठक

वहीं, यहां से मिर्ची, हल्दी, धनिया आदि मसाले के सैंपल भी लिए गए हैं. ये सारा माल खराब हो गया है और खाने के लिए अयोग्य है. इसके कारण इसको हमने नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके साथ इनको यहां पर रखने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई नियम अनुसार की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details