भीलवाड़ा. जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और सहाड़ा से तीसरी बार विधायक कैलाश त्रिवेदी का मंगलवार को मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया था. बुधवार को उनके पैतृक गांव रायपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया. त्रिवेदी परिवार को सांत्वना देने बुधवार शाम को प्रदेश के चिकित्सा मंत्री, कृषि मंत्री और परिवहन मंत्री पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री और पूरी पार्टी परिवार के साथ है. कैलाश त्रिवेदी के अंतिम संस्कार में भारी संख्या में समर्थक, नेता और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए.
पढ़ें:हजारों नम आंखों से विधायक कैलाश त्रिवेदी की पार्थिव देह को दी गई अंतिम विदाई
2 अक्टूबर से मेदांता में थे भर्ती...
बता दें कि 2 अक्टूबर से ही विधायक मेदांता अस्पताल में उपचाराधीन थे. सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए जयपुर से दिल्ली लाया गया था और फिर मेदांता में भर्ती कराया गया. 65 वर्षीय विधायक कोरोना संक्रमित थे. वह बाद में संक्रमण से मुक्त हो गए थे, लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ. त्रिवेदी के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी समेत सभी तमाम कांग्रेसी नेताओं ने ट्वीट कर दुख जताया.
26 जनवरी 1955 को हुआ था जन्म...
बता दें कि विधायक त्रिवेदी का जन्म 26 जनवरी 1955 को हुआ था. उन्होंने शुरुआत में ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त कर आईटीआई कर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड दरीबा यूनिट में नौकरी की थी. उनके बाद उनकी पिता की विरासत संभाल थे. वे सबसे पहले प्रधान बने और फिर विधायक बने थे.