राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गणेश चतुर्थीः मंदिरों में पहले दिन लगा रहा भक्तों का तांता

भीलवाड़ा में पूज्य भगवान गणेश जी का पावन पर्व गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाया जा रहा है. गांधीनगर स्थित श्री सिद्धि गणेश मंदिर में महाआरती में हजारों श्रद्धालु उमड़े. श्री सिद्धि गणेश मंदिर में सोमवार को गणपति बप्पा को 3001 मोदक और लड्डू का भोग लगाया गया. वहीं, महोत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं. वहीं, करौली शहर में भी गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धुमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, लोग में ने घरों में गणपति की स्थापना की है.

Ganesh Chaturthi in bhilwara, भीलावाड़ा में गणेश महोत्सव

By

Published : Sep 2, 2019, 5:14 PM IST

भीलवाड़ा.शहर के सभी गणेश मंदिरों में सुबह से ही आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष के साथ मंदिर पट पर मथा टेक कर दर्शन लाभ ले रहे हैं. देशभर में प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी का पावन पर्व गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाया जा रहा है. गणपति बप्पा के दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, जिले में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव की धूम सोमवार से शुरू हो गई. गांधीनगर स्थित श्री सिद्धि गणेश मंदिर में महाआरती में हजारों श्रद्धालु उमड़े और इसके साथ ही मेला का आरंभ हो गया. सोमवार शाम से 500 से अधिक जगहों पर पंडालों में डांडिया में गरबा की धूम शुरू हो जाएगी. महोत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं.

मंदिरों में गणेश उत्सव का आयोजन


श्री सिद्धि गणेश मंदिर पुजारी रूपलाल ने बताया कि सुबह से ही शहर के गणेश मंदिरों में भक्तों का सैलाब लगना शुरू हो गया. लंबी-लंबी कतारों में लगने के बाद भक्तगन श्री गणेश जी महाराज के दर्शन कर रहे हैं. वहीं, सुबह 5 बजे गणपति बप्पा को 3001 मोदक और लड्डू का भोग लगाया गया और दोपहर 12 महा आरती की गई. आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और मंदिर के बहार लंबी कतार लग गई. इसके साथ ही आरती के पश्चात गणपति बप्पा मोरिया के अर्पित किया 3001 मोदक और लड्डू प्रसाद के रूप में भक्तों को वितरण किया गया. वहीं, आरती के बाद से ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर मेला शुरू हो गया.

ये पढें: आज पधारेंगें गणपति, जानिए कौन सा है वो शुभ मुहूर्त जिसमें करा सकते हैं गणपति को दहलीज पार

राधेश्याम गिया का बताया कि भीलवाड़ा के गांधीनगर स्थित गणेश मंदिर की स्थापना मूलचंद गिया ने 1973 में की थी. इसके बाद यहां भक्तों का सैलाब लगना शुरू हो गया. 1975 के बाद से हर वर्ष यहां गणेश चतुर्थी के अवसर पर मेला लगना प्रारंभ हो गया. तब से यहां भक्तों की मान्यता है कि एक बार कोई भक्त यहां आकर गणेश जी महाराज के दर्शन कर लेता है, तो उसका बेड़ा पार हो जाता है. इसलिए लाखों की तादाद में जिले भर से यहां भक्तजन आते हैं.

ये पढें:सीएम गहलोत सपरिवार पहुंचे भगवान गणेश की शरण में


करौली में गणपति बाबा मोरिया के गूंजे जयकारे


करौली शहर में गणेश चतुर्थी का पर्व बडे ही धुमधाम से मनाया जा रहा है. सोमवार को सुबह से ही मन्दिरों में गणेश जी की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. गणेश मंदिरो पर श्रदालुओ की भीड लगी हुई है. वहीं, घर घर में गणपति की स्थापना की गई है. विभिन्न गणेश मन्दिरों मे छप्पनभोगों लगाने के साथ ही झांकिया सजाई जा रही है.

गणेश चतुर्थी पर शहर के मुख्य बाजारों में जमकर तैयारियां हो रही हैं. गणेश प्रतिमाओं के साथ-साथ मंदिरो को बाहर रंग-बिरंगी लाईटो से सजाया जा रहा है. जिससे गणेश चतुर्थी पर दर्शन करने के लिये आने वाले भक्त रंग-बिरंगी रोशनी का आनंद ले सके. वहीं, गणेश चतुर्थी पर लगने वाला करौली शहर का मेला बहुत ही उत्साह वर्धक होता है. मेलें मे तरह-तरह की सजीव झांकिया सजाई जा रही है.

मंदिरों में गणेश उत्सव का आयोजन

गणेश चतुर्थी पर आने वाले भक्तों के लिये कार्यकताओं की ओर से पीने के पानी, भोग प्रसाद वितरण जैसी कई सुविधाएँ रहेंगी. वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से भी नियंत्रण रखने के लिये पुख्ता इंतजाम किये गये है. शहर के भूडारा बाजार, गणेश गेट, फूटाकोट, हिण्डौन गेट पर हर वर्ष गणेश मेले का आयोजन होता है. जिसे देखने के लिये शहर सहित आसपास के गांवों के लोग आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details