भीलवाड़ा.शहर के सभी गणेश मंदिरों में सुबह से ही आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष के साथ मंदिर पट पर मथा टेक कर दर्शन लाभ ले रहे हैं. देशभर में प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी का पावन पर्व गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाया जा रहा है. गणपति बप्पा के दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, जिले में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव की धूम सोमवार से शुरू हो गई. गांधीनगर स्थित श्री सिद्धि गणेश मंदिर में महाआरती में हजारों श्रद्धालु उमड़े और इसके साथ ही मेला का आरंभ हो गया. सोमवार शाम से 500 से अधिक जगहों पर पंडालों में डांडिया में गरबा की धूम शुरू हो जाएगी. महोत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं.
श्री सिद्धि गणेश मंदिर पुजारी रूपलाल ने बताया कि सुबह से ही शहर के गणेश मंदिरों में भक्तों का सैलाब लगना शुरू हो गया. लंबी-लंबी कतारों में लगने के बाद भक्तगन श्री गणेश जी महाराज के दर्शन कर रहे हैं. वहीं, सुबह 5 बजे गणपति बप्पा को 3001 मोदक और लड्डू का भोग लगाया गया और दोपहर 12 महा आरती की गई. आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और मंदिर के बहार लंबी कतार लग गई. इसके साथ ही आरती के पश्चात गणपति बप्पा मोरिया के अर्पित किया 3001 मोदक और लड्डू प्रसाद के रूप में भक्तों को वितरण किया गया. वहीं, आरती के बाद से ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर मेला शुरू हो गया.
ये पढें: आज पधारेंगें गणपति, जानिए कौन सा है वो शुभ मुहूर्त जिसमें करा सकते हैं गणपति को दहलीज पार
राधेश्याम गिया का बताया कि भीलवाड़ा के गांधीनगर स्थित गणेश मंदिर की स्थापना मूलचंद गिया ने 1973 में की थी. इसके बाद यहां भक्तों का सैलाब लगना शुरू हो गया. 1975 के बाद से हर वर्ष यहां गणेश चतुर्थी के अवसर पर मेला लगना प्रारंभ हो गया. तब से यहां भक्तों की मान्यता है कि एक बार कोई भक्त यहां आकर गणेश जी महाराज के दर्शन कर लेता है, तो उसका बेड़ा पार हो जाता है. इसलिए लाखों की तादाद में जिले भर से यहां भक्तजन आते हैं.