भीलवाड़ा. कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) के बाद अनलॉक (Unlock) की शुरुआत हो चुकी है. जहां तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सा विभाग पहले से ही अलर्ट मोड पर है. विभाग की ओर से तमाम तरीके की तैयारियां की जा रही है.
तीसरी लहर की आशंका को लेकर राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. शलभ शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट आई है. हजार सैंपल में एक या फिर दो पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. कई बार तो जीरो पॉजिटिव मरीज भी आए हैं.
वहीं तीसरी लहर की आशंका के चलते सरकार जागरूक है, हमारे यहां सभी सुविधा उपलब्ध है. लगभग सवा चार करोड़ की लागत से 20 बेड का आईसीयू और 10 बेड का एनआईसीयू चालू हो गया है. ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भी लग चुके हैं. प्रचुर मात्रा में वेंटिलेटर और चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध है. हम तीसरी लहर से निपटने के लिए भीलवाड़ा का चिकित्सा विभाग पूरी तरह मुस्तैद है.