भीलवाड़ा. अजमेर संभाग की संभागीय आयुक्त आरुषि ए मलिक शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंची. जहां उन्होंने जिले के गुलाबपुरा कस्बे में कोविड सेन्टर का निरीक्षण करने के बाद उपखंड कार्यालय में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
साथ ही उन्होंने क्षेत्र के मांडल में भी निरीक्षण करने के बाद भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पहुंची, जहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान वर्तमान में कोविड के नियन्त्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के लिए सभी अधिकारी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की कठोरता से पालना करवाएं.
जिससे कोरोना संक्रमण की चेन पर ब्रेक लग सके. साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नन्दा से आइसोलेशन वार्ड के बारे में जानकारी ली. इस दौरान प्रिसिंपल ने बताया कि वर्तमान में कोरोना के 435 मरीज मिले है, जिसमें से 285 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिस पर आरुषि मलिक ने कहा कि और बेहतर उपचार दें, जिससे इस संक्रमण पर ब्रेक लग सके.
पढ़ेंःLIVE : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र से कर रहे हैं अकेले में मुलाकात
आरुषि मलिक ने वर्षा ऋतु में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पेयजल की समस्या ना हो, उसके लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. अब देखना यह होगा कि अजमेर संभाग की संभागीय आयुक्त आरुषि ए मलिक के निरीक्षण के बाद कोरोना संक्रमण के चेन को खत्म करने के लिए भीलवाड़ा जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारी गंभीर होते हैं या नहीं.