राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना: भीलवाड़ा यूआईटी के जेईएन को तबीयत बिगड़ने पर पुणे एयरलिफ्ट किया - कोरोना मरीज एयरलिफ्ट

भीलवाड़ा यूआईटी के जेईएन प्रवीण कुमावत को पुणे एयरलिफ्ट किया गया है. प्रवीण कुमावत की कोरोना से तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. जिसके बाद निजी हॉस्‍पीटल से हमीरगढ़ हवाई पट्टी तक प्रशासन और पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया और जेईएन को पुणे भेजा.

jen praveen kumawat airlifted to pune,  bhilwara news
भीलवाड़ा यूआईटी के जेईएन को तबीयत बिगड़ने पर पुणे एयरलिफ्ट किया

By

Published : May 25, 2021, 6:48 PM IST

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा नगर विकास न्‍यास के जेईएन प्रवीण कुमावत की कोरोना से तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें एयरलिफ्ट करके पुणे ले जाया गया है. इसके लिए निजी हॉस्‍पीटल से हमीरगढ़ हवाई पट्टी तक प्रशासन और पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया. प्रवीण कुमावत को पुणे से आये चार सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम एक्मो मशीन के साथ एयरलिफ्ट कर के ले गई.

भीलवाड़ा यूआईटी के जेईएन को तबीयत बिगड़ने पर पुणे एयरलिफ्ट किया

पढ़ें: SPECIAL : कोरोना काल में BJP नेताओं का डिजिटल प्रवास...तकनीक बनी पार्टी संगठन का सहारा

इस दौरान हवाई पट्टी पर करेड़ा एसडीएम और कार्यवाहक यूआईटी सचिव महिपाल सिंह, यूआईटी के अधीक्षण अभियंता संजय माथुर, हमीरगढ़ थाना प्रभारी प्रकाश भाटी सहित कई अधिकारीगण मौजूद रहे. एसडीएम ओम प्रभा ने कहा कि निजी हॉस्‍पीटल में भर्ती जेईएन प्रवीण कुमावत को एक्‍मोटेक्निक से उपचार की जरूरत थी. जिसके लिए उन्हें पुणे ले जाया गया है. पुणे से भीलवाड़ा एयरक्राफ्ट आया था.

राजस्थान में कोरोना की स्थिति

राजस्थान में कोरोना के केसों में लॉकडाउन के बाद लगातार कमी देखने को मिल रही है. सोमवार को कोरोना के 4414 नए मामले सामने आए थे. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 लाख को पार कर गई है. वहीं 7,806 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. एक्टिव केस जो पहले 2 लाख के पार चले गए थे वो घटकर 99,875 रह गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details