भीलवाड़ा.सिख समाज के 10वें गुरु और खालसा पंत के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह की जयंती गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. इस मौके पर भीलवाड़ा में बीते 1 सप्ताह से तैयारी की जा रही है. सुबह 5 बजे से ही कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही दोपहर में सामूहिक अरदास के बाद अखंड लंगर प्रसाद वितरण किया गया और पिछले 11 दिनों से रोजाना प्रभात फेरी भी निकाली जा रही है.
भीलवाड़ा शहर के सिंधु नगर स्थित गुरुद्वारा के सचिव ऋषिपाल सिंह ने कहा कि सिख समाज गुरु गोविंद सिंह के जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाता हैं. इसके साथ ही गुरुवार को गुरुद्वारे में कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस पर्व को लेकर हम पिछले 1 सप्ताह से तैयारियां कर रहे हैं, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
पढ़ें- भीलवाड़ाः महिलाओं की रक्षा के लिए महिला शक्ति आत्मरक्षा केंद्र का उद्घाटन