भीलवाड़ा. हाल ही में नया कृषि बिल पास होने के बाद से देश भर में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया. विपक्षी दल और संगठनों ने कृषि कानूनों में बदलाव को गलत और किसानों के लिए नुकसानदायक बताते हुए सड़कों पर भी जमकर हंगामा किया. अभी भी इसे लेकर बवाल थमा नहीं है. वहीं, ईटीवी भारत ने जब भीलवाड़ा जिले के किसानों से बात की तो विधेयक पास होने पर उन्होंने खुशी जताई है.
किसानों ने कहा कि यह नया कृषि कानून किसानों की आमदनी बढ़ाएगा. साथी ही कहा कि जो पार्टी किसानों की सुनेगी, वहीं देश में राज करेगी. वहीं, एक किसान ने कहा कि मैं विपक्ष को जवाब देना चाहता हूं कि सभी पार्टियां इस नए कानूनों का समर्थन करें जिससे किसानों का भला हो सके.
हाल ही में देश में नया कृषि विधेयक बिल पास हुआ है जिसे लेकर कई जगहोंं पर विपक्षी पार्टियां विरोध कर रहीं हैं, लेकिन कई जगह किसान इस बिल को अपने हित में देख रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम जब भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची तो किसानों ने कहा कि नए कानूनों से हमें लाभ होगा. खेत में फसल काट रहे किसानों से ईटीवी भारत से बात की तो उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों में हुए बदलाव से से हमारी उपज बढे़गी और आमदनी भी बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें:Special: सिरोही में इमीटेशन ज्वैलरी बनाने के लिए स्थापित होंगी औद्योगिक इकाइयां, खुलेंगे रोजगार के अवसर
किसान रामेश्वर लाल ने कहा कि यह बहुत बढ़िया विधेयक है, इससे हम अपना अनाज कहीं भी बेच सकेंगे. इससे अधिक फायदा होगा. अभी तक किसानों की बिल्कुल सुनवाई नहीं हो पा रही थी, अब हम अपनी उपज को अच्छे दाम पर कहीं भी बेच सकते हैं. पहले कोरोना के कारण हम परेशान थे, कहीं रोजगार नहीं मिल रहा था लेकिन अब यह बिल पास होने के बाद जिससे फसल के बढ़िया दाम मिलेंगे.