भीलवाड़ा.जिले में गायों में लंपी डिजीज का संक्रमण और ज्यादा नहीं फैले, इसके लिए भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने एक लाख वैक्सीन खरीदी (Vaccine for lumpy disease) है. यह वैक्सीन जिले की संक्रमित होने से बची गायों को निशुल्क लगाई जाएगी.
भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के सलाहकार एलके जैन ने कहा कि जिले की गायों में लंपी बीमारी फैल रही है. बची हुई गायों में यह बीमारी नहीं फैले, इसके लिए आरसीडीएफ के निर्देश पर हमने एक लाख वैक्सीन खरीदी (1 lakh lumpy disease vaccine in Bhilwara) है. खरीदी गई एक लाख वैक्सीन में से 50 हजार वैक्सीन जिला कलेक्टर के माध्यम से पशुपालन विभाग को उपलब्ध करवाएंगे. यह लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए गायों को लगाई जाएगी. साथ ही 50 हजार वैक्सीन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर गायों को लगवाई जाएगी.