भीलवाड़ा. पिछले 50 घंटे से कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. जहां इस बार मानसून पूरे जिले में मेहरबान हैं. वहीं बीते 24 घंटे में काछोला सर्वाधिक 10 इंच बारिश हुई. वहीं मांडलगढ़ में 9 इंच, बिजोलिया में 6 इंच रिकॉर्ड दर्ज की गई. जिले में औसत बारिश का आंकड़ा इस बार पार हो गया है. वहीं भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. सभी सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने अवकाश घोषित किया है.
विद्यालय में अध्यापकों को मौजूद रहना पड़ेगा. लेकिन, छात्रों को बरसात की वजह से छुट्टी दे दी गई है. वहीं जिले के समस्त तालाबों में से 21 तालाब भर कर ओवरफ्लो हो गए हैं. जिनकी चादर चलने के बाद जिले की गुजरने वाली मानसी, कोठारी, बनास, त्रिवैणी नदी में पानी की भरपूर आवक हो रही है. इसका पानी बिसलपुर में पहुंच रहा है. कुछ बांधों के ओवरफ्लों होने से प्रशासन सतर्क हो गया है. वहीं बीच रास्ते से गुजरने वाले कहीं पुलियों में पानी की आवक ज्यादा होने के कारण एक गांव से दूसरे ग्रामीण क्षेत्र में संपर्क कट गया है.