राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में ABVP ने किया 'आओ खुद को पहचाने' कार्यक्रम का आगाज

भीलवाड़ा में विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 'आओ खुद को पहचाने' कार्यक्रम शुरू किया है. इसके तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर पोस्टर अभियान का विमोचन भी किया. ये अभियान 20 से 29 सितंबर तक चलाया जाएगा.

ABVP in Bhilwara, पोस्टर अभियान का विमोचन

By

Published : Sep 20, 2019, 5:12 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए शुक्रवार को 'आओ खुद को पहचाने' कार्यक्रम का आगाज किया गया. इसके तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पोस्टर अभियान का विमोचन भी किया. अभियान का पोस्टर विमोचन भीलवाड़ा शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर किया गया.

इस दौरान आने जाने वाले राहगीरों को अभियान के संबंध में जानकारी दी गई. ये अभियान 20 से 29 सितंबर तक चलाया जाएगा और उसके बाद एक हजार मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जायगा.

भीलवाड़ा में एबीवीपी का 'आओ खुद को पहचाने' कार्यक्रम

पढ़ें: भीलवाड़ा में SDM की कार्रवाई के दौरान बजरी माफियाओं ने किया गार्ड पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री सोहन शर्मा ने कहा कि 'आओ खुद को पहचाने' कार्यक्रम में जिले के हर कॉलेज में जाएंगे और वहां मेघावी छात्र के साथ सेल्फी ली जाएगी. उन्होंने बताया कि मुख्य उद्देश्य यही है कि ऐसे छात्रों को प्रोत्साहन मिले, जो अपने अंदर अद्भुत कला रखते हैं.

सोहन शर्मा के मुताबिक सेल्फी लेने के बाद ऐसे एक हजार मेधावी छात्रों को एक मंच पर सम्मानित भी करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां हर आने-जाने वाले लोगों को इस कार्यक्रम की जानकारी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details