राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में 6 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट Positive, प्रशासन में मचा हड़कंप

भीलवाड़ा जिले में बीते 1 सप्ताह बाद शनिवार को अचानक 6 कोरोना संदिग्धों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जहां जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने आपातकालीन बैठक बुलाते हुए समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

भीलवाड़ा न्यूज, कोरोना वायरस, bhilwara news, corona virus
जिले में 6 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट positive

By

Published : May 16, 2020, 2:42 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बीते 1 सप्ताह बाद शनिवार को 6 कोरोना संदिग्धों की अचानक पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बीते 1 सप्ताह से दूसरे राज्य से प्रवासी मजदूर अपने पैतृक गांव पहुंच रहे हैं, जिनको होम आइसोलेशन में रखा हुआ है. इस दौरान इनके सैंपल भी लिए गए थे.

जिले में 6 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट positive

भीलवाड़ा की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में इनके सैंपल की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. करीब 6 पॉजिटिव मरीज आने के बाद जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने आपातकालीन बैठक बुलाते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिले के राजमाता विजयराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा ने कहा, कि बीते 1 सप्ताह बाद छह कोरोना संदिग्धों की मेडिकल कॉलेज जांच लेब में पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है.

पढ़ेंःअजमेरः नसीराबाद के लोगों को पड़ रही है दोहरी मार, कोरोना के बाद अब टिड्डी दल ने मचाई तबाही

जहां जिले के रायपुर से 3 पोजिटिव मरीज, सहाड़ा से 1, करेडा क्षेत्र से 1 और मांडल क्षेत्र से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया. इन सभी को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है और इनके जो संपर्क में आए हैं उनको भी क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में प्रवासी मजदूर गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में काम करते थे, यह मजदूर वहां से आने के बाद इनके सैंपल लिए गए इसलिए इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details