भीलवाड़ा.प्रदेश में सबसे पहले कोरोना हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा में वर्तमान में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. पिछले 1 सप्ताह की अगर बात करें, तो हर दिन 100 संक्रमित सामने आते हैं. जिले में अब तक सबसे ज्यादा 167 संक्रमित बुधवार को मिले. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2031 हो गई है. वहीं अब तक 14 लोगों की मौत दर्ज की गई है.
संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने गुरुवार को सभी अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई. बैठक में सभी को निर्देश दिए गए कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन की सख्त से सख्त पालना करवाई जाए. जिससे वर्तमान में कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. बुधवार को सामने आए 167 मरीजों में से अधिकतर मरीज पहले ही संक्रमित मिल चुके लोगों के परिजन हैं.