राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, 167 नए संक्रमितों के साथ आंकड़ा पहुंचा 2 हजार 31 - राजस्थान कोरोना अपडेट

भीलवाड़ा में बुधवार को 167 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 हजार 31 हो गया है. वहीं अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

भीलवाड़ा कोरोना अपडेट , भीलवाड़ा में कोरोना का कहर
भीलवाड़ा में कोरोना का कहर

By

Published : Aug 27, 2020, 12:30 PM IST

भीलवाड़ा.प्रदेश में सबसे पहले कोरोना हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा में वर्तमान में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. पिछले 1 सप्ताह की अगर बात करें, तो हर दिन 100 संक्रमित सामने आते हैं. जिले में अब तक सबसे ज्यादा 167 संक्रमित बुधवार को मिले. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2031 हो गई है. वहीं अब तक 14 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

भीलवाड़ा में कोरोना का कहर

संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने गुरुवार को सभी अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई. बैठक में सभी को निर्देश दिए गए कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन की सख्त से सख्त पालना करवाई जाए. जिससे वर्तमान में कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. बुधवार को सामने आए 167 मरीजों में से अधिकतर मरीज पहले ही संक्रमित मिल चुके लोगों के परिजन हैं.

यह भी पढ़ें :COVID-19 : प्रदेश में कोरोना के 633 नए केस, कुल आंकड़ा 75 हजार के पार, अबतक 998 मौतें

बता दें कि राजस्थान में गुरुवार की सुबह कुल 633 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 75 हजार 303 पहुंच गया है. वहीं बीते 12 घंटों में 6 संक्रमितों की मौत हो गई है. वहीं अब तक 59 हजार 659 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 58 हजार 936 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 998 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details