भीलवाड़ा.देश में कोरोना के लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण की चेन पर काबू पाने के लिए प्रशासन के साथ चिकित्सा विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. जहां राज्य सरकार के निर्देश पर प्रतिदिन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिले के तमाम उपखंड अधिकारियों और ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का दौर जारी है. जिससे जिले में सही तरीके से वैक्सीनेशन हो सके और कोरोना संक्रमण की चेन खत्म हो जाए.
भीलवाड़ा चिकित्सा विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन आने वाला है, उसको भीलवाड़ा जिले में किस तरह एंप्लीमेंट करना है. प्रतिदिन जिला स्तर पर जिला स्तर से ब्लॉक स्तर पर वीसी का आयोजन हो रहा है. जिससे वैक्सीनेशन सही तरीके से हो सके. वैक्सीनेशन के दौरान तीन रूम बनाए जाएंगे. पहले रूम में जिस व्यक्ति को वैक्सीनेशन करना है, उसका हेल्थ चेकअप किया जाएगा.