राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू...पहले चरण में 15,000 हेल्थ वर्करों को लगेगा टीका

देश में कोरोना को लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण के चेन पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू कर दी गई है. जहां राज्य सरकार के निर्देश पर प्रतिदिन बैठक का दौर जारी है. जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि पहले दौर में जिले के 15,000 हेल्थ वर्करों को वैक्सीनेशन किया जाएगा.

कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू, Preparations for Corona vaccination begin
कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू

By

Published : Dec 19, 2020, 9:07 AM IST

भीलवाड़ा.देश में कोरोना के लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण की चेन पर काबू पाने के लिए प्रशासन के साथ चिकित्सा विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. जहां राज्य सरकार के निर्देश पर प्रतिदिन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिले के तमाम उपखंड अधिकारियों और ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का दौर जारी है. जिससे जिले में सही तरीके से वैक्सीनेशन हो सके और कोरोना संक्रमण की चेन खत्म हो जाए.

कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू

भीलवाड़ा चिकित्सा विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन आने वाला है, उसको भीलवाड़ा जिले में किस तरह एंप्लीमेंट करना है. प्रतिदिन जिला स्तर पर जिला स्तर से ब्लॉक स्तर पर वीसी का आयोजन हो रहा है. जिससे वैक्सीनेशन सही तरीके से हो सके. वैक्सीनेशन के दौरान तीन रूम बनाए जाएंगे. पहले रूम में जिस व्यक्ति को वैक्सीनेशन करना है, उसका हेल्थ चेकअप किया जाएगा.

पढ़ें-SP के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

दूसरे रूम में वैक्सीनेशन किया जाएगा. साथ ही तीसरे रूम में व्यक्ति के वैक्सीनेशन के बाद उनके स्वास्थ्य के हालात पर नजर रखी जाएगी. जिले में पहले दौर में सरकारी और निजी अस्पताल में काम करने वाले हेल्थ वर्करों किया जाएगा. जिससे उनका स्वास्थ्य सही रह सके. वर्तमान में हेल्थ वर्करों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details