अलवर.पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के दिशा निर्देश पर अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अरावली विहार थाना पुलिस ने एक युवक गजेंद्र सिंह निवासी बानसूर को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है.
शहर के अरावली विहार थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सूचना प्राप्त हुई थी. इस पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गई. मुखबिर से सूचना मिली कि जिस लड़के ने सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर रखा है, वह गांव बानसूर में है. पुलिस सूचना के बाद बानसूर पहुंची तो वह भागने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया. इसने अपना नाम गजेंद्र सिंह निवासी बानसूर बताया.
यह भी पढ़ें: धौलपुर:वारदात के इरादे से घूम रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा