भरतपुर.जिले में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही है. नगर कस्बे में एक व्यक्ति की लाश सड़क किनारे मिली है. शव का सिर पूरी तरह से कुचला हुआ था. जैसे ही स्थानीय लोगों ने शव को देखा, तो पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार नगर कस्बे के रहने वाला सुनील सब्जी व्यापारी है और वह किसी काम से नगर से बाहर गया था. स्थानीय लोगों ने सुनील के शव को सड़क के किनारे पड़ा हुआ देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.
सिर कुचलकर बेरहमी से सब्जी व्यापारी की हत्या पढ़ें-अजमेर: भिनाय में पुलिस ने पकड़ा लगभग 1 करोड़ का डोडा पोस्त, दो तस्कर गिरफ्तार
इस मामले में किसी ने बेरहमी से सुनील के सिर को कुचल कर उसकी हत्या कर दी और फिर उसके शव को सड़क के किनारे फेक दिया. नगर थाना के एएसआई विष्णु महेश ने बताया कि सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया. वहीं, मामला दर्ज होते ही जांच शुरू की जाएगी.
एक बार फिर से जिले में आपराधिक गतिविधियां बढ़ने लगी है. लॉकडाउन के समय ऐसी सभी गतिविधियों पर अंकुश लग गया था. लेकिन जैसे ही लॉकडाउन में ढील मिली आपराधिक गतिविधियां फिर से शुरू हो गई. नगर थाना के एएसआई विष्णु महेश के अनुसार मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की है. वहीं, इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.