भरतपुर.डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान जिले के सैह गांव में जाटव और गुर्जर समाज के बीच हुआ विवाद रविवार को समाप्त हो (Two groups controversy ends on Sunday) गया. राजस्थान पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सर्किट हाउस में करीब 3 घंटे तक दोनों समाज के लोगों को समझा कर भाईचारे को कायम रखने की नसीहत दी और राजीनामा करवा दिया.
साथ ही चेतावनी दी कि भविष्य में यदि किसी पक्ष की ओर से कोई विवाद या झगड़ा किया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल को हुए विवाद के बाद प्रशासन ने अपनी तरफ से माहौल को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन रविवार को गांव के गुर्जर और जाटव समाज के प्रबुद्ध लोगों को मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने एक साथ बैठाकर आपसी झगड़े को शांत करने के लिए रजामंद कर दिया. दोनों पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से और भाईचारे के साथ रहने को सहमत है. मंत्री ने बताया कि दोनों ओर से लगे केस वापस लेने की बात भी हो गई है. मंत्री विश्वेंद्र ने बताया कि ग्रामीणों ने गांव की कुछ समस्याएं भी बताई हैं, जिनमें बिजली, चंबल का पानी आदि शामिल है. इनका जल्द ही समाधान कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि वो भी जल्द ही गांव जाएंगे और सभी ग्रामीणों से मिलेंगे.