भरतपुर. कार्यशाला में भाग लेने आए नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार को भरतपुर शहर का दौरा किया. मंत्री धारीवाल ने शहर की सुजान गंगा नहर, बिहारी जी मंदिर, गिर्राज कैनाल समेत कई स्थानों का निरीक्षण किया और समस्याओं के समाधान के लिए अफसरों को कार्ययोजना बनाकर भेजने का निर्देश दिया. इसके साथ ही शहर की सुजान गंगा नहर का अजमेर के आनासागर की तर्ज पर ट्रीटमेंट कराने की बात भी कही. इस दौरान चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भी साथ रहे.
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार को जघीना गेट पर स्थित सिटी फ्लड कंट्रोल ड्रेन का अवलोकन किया. यहां चिकित्सा राज्य मंत्री ने बताया कि करीब 8 किलोमीटर लम्बाई की इस ड्रेन की सफाई करने, गहरा करने और दोनों ओर पटरियों पर सड़क बनाने का कार्य स्वीकृत कराया जा चुका है.
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का भरतपुर दौरा पढ़ें-राजस्थानी भाषा को जल्द मिलेगा संवैधानिक दर्जा : सांसद निहालचंद
इस पर नगरीय विकास मंत्री धारीवाल ने निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए. इसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी पार्क का अवलोकन भी किया जहां बताया गया कि इस पार्क का सम्पूर्ण जीर्णोद्धार कराया जाएगा.
नगरीय विकास मंत्री ने सुजान गंगा के अवलोकन के दौरान इसके पानी को साफ करने पर जोर देते हुए कहा कि अजमेर के आनासागर की तरह इसका भी ट्रीटमेंट कराया जाए. उन्होंने कहा कि फाउन्टेन लगाने से नहर के पानी में ऑक्सीजन की तो वृद्धि होगी लेकिन इसकी समय-समय पर जांच होती रहनी चाहिए.
पढ़ें-'गहलोत सरकार पर सटीक बैठती है यह कहावत, जितना लूट सको उतना लूट लो और घर-घर में ही रेवड़ियां बांट लो'
किला स्थित पुराने टाउन हॉल के अवलोकन के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सम्पूर्ण विकास के लिये उन्होंने कार्य योजना बनाकर भिजवाया. बाद में उन्होंने बिहारी जी मन्दिर के नवीन भवन, सालीग्राम मन्दिर के पीछे स्थित कुंडा, गिर्राज कैनाल, मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बने भवनों व गौरव बेटी पार्क का अवलोकन किया. इसके बाद उन्होंने नवग्रह कुंड में चल रहे फव्वारों का अवलोकन भी किया.
शहर भ्रमण के दौरान मंत्री के साथ स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा, नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार, उपमहापौर गिरीश चौधरी, स्वायत्त शासन विभाग के उपनिदेशक राजेश गोयल, नगर विकास न्यास के सचिव केके गोयल एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.