भरतपुर.आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सारस चौराहे के पास दो लोग चालक को झांसा देकर उसके लोडिंग टेंपो को लेकर रफूचक्कर हो गए. पीड़ित ने सारस पुलिस चौकी पर इसकी शिकायत की. पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई लेकिन चोरों का कहीं कोई पता नहीं चल पाया.
जानकारी के अनुसार धौलपुर के पटपरा धोबी मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय पवन दिवाकर पुत्र ओम प्रकाश दिवाकर बुधवार सुबह अपना लोडिंग टेंपो लेकर घर से निकला. इस दौरान उसे दो युवक मिले जिन्होंने खुद को पुलिस स्टाफ बताते हुए कहा कि वो भरतपुर से भैंस खरीद कर लाना चाहते हैं. दोनों युवक किराए पर टेंपो करके टेंपो में सवार होकर बुधवार दोपहर करीब 3 बजे भरतपुर आ गए. यहां सारस चौराहे पर दोनों युवकों ने ठेके से शराब खरीदी और टेंपो में बैठ कर पीते रहे. टेंपो को कई बार आस-पास के एरिया में घुमाते रहे.