राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टेंपो चालक को झांसा देकर ले उडे लोडिंग टेंपो, पुलिस कर रही मामले की जांच - latest crime news of bharatpur

भरतपुर में बुधवार को एक टेंपो चालक को झांसा देकर उसके टेंपो को चोरी करने का मामला सामने आया है. मामले में आरोपियों ने चालक का टेंपो किराए पर लेने की बात कही, इसके बाद मौके से टेंपो लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने घटना की जानकारी सारस चौकी पुलिस थाने में दी है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.

भरतपुर की ताजा हिंदी खबरें , latest crime news of rajasthan
भरतपुर में टेंपो चालक को झांसा देकर चोरी किया टेंपो

By

Published : Feb 11, 2021, 4:08 PM IST

भरतपुर.आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सारस चौराहे के पास दो लोग चालक को झांसा देकर उसके लोडिंग टेंपो को लेकर रफूचक्कर हो गए. पीड़ित ने सारस पुलिस चौकी पर इसकी शिकायत की. पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई लेकिन चोरों का कहीं कोई पता नहीं चल पाया.

भरतपुर में टेंपो चालक को झांसा देकर चोरी किया टेंपो

जानकारी के अनुसार धौलपुर के पटपरा धोबी मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय पवन दिवाकर पुत्र ओम प्रकाश दिवाकर बुधवार सुबह अपना लोडिंग टेंपो लेकर घर से निकला. इस दौरान उसे दो युवक मिले जिन्होंने खुद को पुलिस स्टाफ बताते हुए कहा कि वो भरतपुर से भैंस खरीद कर लाना चाहते हैं. दोनों युवक किराए पर टेंपो करके टेंपो में सवार होकर बुधवार दोपहर करीब 3 बजे भरतपुर आ गए. यहां सारस चौराहे पर दोनों युवकों ने ठेके से शराब खरीदी और टेंपो में बैठ कर पीते रहे. टेंपो को कई बार आस-पास के एरिया में घुमाते रहे.

उसके बाद उन्होंने सारस चौराहे के पास टेंपो को रुकवा दिया. दोनों युवकों ने चालक को 20 रुपए का नोट दिया और चौराहे से गुटका लाने भेज दिया. टेंपो चालक पवन दिवाकर गुटखा लेने चला गया. जब लौटकर आया तो टेंपो गायब मिला. इस पर पीड़ित सारस चौकी पुलिस थाने में पहुंचा. यहां हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह को घटना की जानकारी दी.

पढ़ें-भरतपुर: सैलून संचालक से 50 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी, मामला दर्ज

हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह ने टेंपो चालक को साथ लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और पुलिस कंट्रोल को सूचना दी. जिसके बाद इलाके में नाकाबंदी कराई लेकिन देर रात तक टेंपो का कोई पता नहीं चला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details