भरतपुर.प्रदेश में चल रही सियासी उथल पुथल के बाद सचिन पायलट, रमेश मीणा और विश्वेन्द्र सिंह को उनके पद से हटा दिया गया. विश्वेन्द्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के खिलाफ जनता का विरोध सामने आ रहा है. विश्वेन्द्र सिंह डीग-कुम्हेर विधानसभा सीट से विधायक हैं. उनके पास सरकार में पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री का पद था लेकिन मंगलवार को विधायक दल की बैठक के बाद उनको मंत्री पद से हटा दिया गया.
विश्वेंद्र सिंह को मंत्री पद से हटाने की खबर जैसे ही उनके समर्थकों को लगी. मंत्री के समर्थक गहलोत सरकार के विरोध में सड़कों पर निकल आए. विश्वेंद्र सिंह के समर्थकों ने सीएम गहलोत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. समर्थकों ने कहा कि विश्वेन्द्र सिंह को कैबिनेट मंत्री के पद से हटाने का फैसला तानाशाही है. इस निर्णय के खिलाफ जनता में काफी रोष है. अगर कांग्रेस सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.