राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्र संघ चुनाव 2019: आरडी गर्ल्स कॉलेज में ABVP के अलावा किसी संगठन ने नहीं भरा नामांकन

भरतपुर जिले के आरडी गर्ल्स कॉलेज में सभी पदों के लिए एबीवीपी के अलावा और किसी संगठन की ओर से पर्चा नहीं भरा गया. चुनाव अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को अधिकारिक तौर पर जीत की घोषणा होगी.

आरडी गर्ल्स कॉलेज, भरतपुर छात्रसंघ चुनाव, RD Girls College, Bharatpur Students Union Election

By

Published : Aug 22, 2019, 5:09 PM IST

भरतपुर. जिले में गुरूवार को छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. आरडी गर्ल्स कॉलेज में गुरूवार को प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं गर्ल्स कॉलेज में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कक्षा प्रतिनिधि के लिए नामांकन भरे गए.

आरडी गर्ल्स कॉलेज में एबीवीपी के अलावा किसी ने नहीं भरा नामांकन

बता दें कि आरडी गर्ल्स कॉलेज में सिर्फ एबीवीपी के प्रतिनिधियों ने पर्चा दाखिल किया, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए उपासना, उपाध्यक्ष पद के लिए सुंदरी, महासचिव के लिए ऋतु कुमारी, संयुक्त सचिव के लिए पूजा और कक्षा प्रतिनिधि के लिए पूजा कुमारी ने पर्चा भरा. वहीं इसके अलावा आरडी गर्ल्स कॉलेज में किसी भी संगठन से किसी भी पद के लिए कोई भी पर्चा नही भरा गया.

पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव के नामांकन दाखिले पर पुख्ता इंतजाम ...पुलिस जाब्ता तैनात

वहीं नामांकन का समय खत्म होने के बाद एबीवीपी की छात्राओं ने जमकर खुशी मनाई और सड़कों पर डीजे बजाकर डांस किया. चुनाव अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम तक सभी पर्चों की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि अगर कोई अपना पर्चा वापस लेना चाहें तो वह शुक्रवार तक अपना पर्चा ले सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details