भरतपुर. जानकारी के अनुसार, बाल किशन यादव एयरफोर्स में सार्जेंट पद पर गुवाहाटी में तैनात थे. बालकिशन की मौत का समाचार मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और देखते ही देखते गांव में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जैसे ही गांव में बाल किशन का शव गांव लाया गया तो गांव वालों की आंखें नम हो गई और गाँव मे सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया.
सड़क दुर्घटना में जवान की मौत, राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि - bharatpur
गांव बेरू निवासी सैनिक बालकिशन यादव की 22 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में गुवाहाटी में मौत हो गई. वे एयरफोर्स में तैनात थे, जिनके शव को लेकर एयर फोर्स के जवान और अधिकारी गांव पहुंचे. गांव में शोक की लहर छा गई. वहां मौजूद हर एक व्यक्ति की आंखें नम हो गई.
सड़क दुर्घटना में सैनिक की मौत
एयरफोर्स के अधिकारी सहित स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. ग्रामीणों का कहना है कि बालकिशन बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व का धनी था. जब भी वह गांव में आता तो सब से मिलजुल कर रहता था. किसी के आदर सम्मान में में कोई कमी नहीं छोड़ता था लेकिन आज उसकी कमी गांव वालों को अवश्य खलेगी. अंतिम संस्कार के दौरान स्थानीय पुलिस के अलावा एयरफोर्स के जवान और भारी तादात में ग्रामीण मौजूद रहे.