भरतपुर.देश के जानी मानी 'शक्ति भोग' आटा कंपनी का एमडी व उसके दो बेटों को भरतपुर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. तीनों के खिलाफ भरतपुर में 4 करोड़, 72 लाख, 41,149 रुपये के चेक डिसऑनर होने और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. इतना ही नहीं तीनों के खिलाफ देशभर में करीब 400 करोड़ की हेराफेरी के 126 मामले दर्ज हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 सितंबर को डीग रोड स्थित नई मंडी के व्यापारी विशंभर दयाल श्री चंद ने मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में लिखा था कि दिल्ली की फर्म शक्ति भोग आटा ने भरतपुर स्थित उसकी फर्म से करीब 22 करोड़ रुपए का गेहूं खरीदा था, लेकिन कंपनी ने गेहूं की कुल राशि में से 4 करोड़ 72 लाख, 41,149 रुपए का भुगतान नकद करने के बजाय इसकी एवज में चेक दिए थे, लेकिन वे सभी चेक डिसऑनर हो गए.