राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में साहिबा हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने बयाना के जंगलों से किया आरोपी को गिरफ्तार - भरतपुर क्राइम न्यूज

भरतपुर के कुम्हेर तहसील में विगत दिनों खेत में मिला एक लड़की का शव मामले का जिला पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया है. इस हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़की की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी.

bharatpur news, sahiba murder case, accused arrested
भरतपुर में साहिबा हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Jan 31, 2021, 9:48 PM IST

भरतपुर. जिले के कुम्हेर तहसील में विगत दिनों मिली खेत में एक लड़की की लाश के मामले का आज जिला पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया है. इस हत्याकांड में पुलिस ने एक राहुल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. खुलासा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़की की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. दरअसल 19 जनवरी को कुम्हेर तहसील के खेत में एक लाश मिली थी. जैसे ही लड़की के शव को ग्रामीणों ने देखा वैसे ही ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस को बुलाया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं होने के चलते शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया. 2 दिन बाद शव की शिनाख्तगी साहिबा के रूप में की गई जो शहर के मथुरा गेट थाना इलाके की रहने वाली थी.

भरतपुर में साहिबा हत्याकांड का खुलासा

शिनाख्तगी के मृतक साहिबा की परिजन के सामने मेडिकल बोर्ड द्वारा साहिबा के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस पूरी घटना के बाद साहिबा के परिजनों ने एक राहुल नाम के युवक पर आरोप लगाते हुए बताया कि साहिबा जब दसवीं कक्षा में पढ़ती थी, तब उसको एक राहुल नाम का अध्यापक पढ़ाता था जो उसके पीछे पड़ गया था. राहुल से तंग आकर साहिबा ने स्कूल छोड़ दिया और 12वीं की पढ़ाई भी अपने घर से करने लगी, किन 18 जनवरी को अचानक साहिबा सुबह अपने घर से गायब हो गई.

साहिबा जब नहीं मिली तो घर की फोन तलाशने पर उसमें राहुल के फोन कॉल्स और मैसेज मिले. इस पर साहिबा के परिजनों ने राहुल पर साहिबा का अपहरण करने का शक जताया, लेकिन शव मिलने के बाद साहिबा के परिजनों ने आरोपी राहुल के नाम एक मुकदमा दर्ज करवाया. कई दिन बीत जाने के बाद भी जब राहुल नहीं पकड़ा गया तो साहिबा के परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर काफी हंगामा किया. हालांकि हत्याकांड के बाद पुलिस ने पहले ही एक टीम का गठन कर चुकी थी, लेकिन कल पुलिस को सूचना मिली कि राहुल की लोकेशन बयाना के जंगलों से है, जिसके बाद पुलिस की टीम ने फोन लोकेशन के आधार पर छापा मारा और बयाना के जंगलों से राहुल को गिरफ्तार किया. राहुल ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी के अनुसार उसने साहिबा की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की थी.

यह भी पढ़ें-अलवर: दलित युवक की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, अस्पताल में तोड़ा दम

बड़ी जिला पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस हत्याकांड में और कोई आरोपी सन लिप्त नहीं है. घटना के बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो सीसीटीवी फुटेज में आरोपी और साहिबा एक पर बाइक पर जाते हुए साफ नजर आ रहे थे. फिर भी पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. भरतपुर जिले के कुम्हेर तहसील में विगत दिनों मिली खेत में एक लड़की की लाश के मामले का आज जिला पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया इस हत्याकांड में पुलिस ने एक राहुल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. खुलासा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया की लड़की की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details