राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: व्यापार महासंघ के व्यापारियों का पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

भरतपुर व्यापार महासंघ की ओर से सोमवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही महासंघ की ओर से जिला प्रशासन को चेतावनी दी गई कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो कड़ा आंदोलन किया जाएगा

पुलिस एवं प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Sep 14, 2020, 7:48 PM IST

भरतपुर.व्यापार महासंघ का जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है. आए दिन व्यापारी वर्ग जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ तरह-तरह से प्रदर्शन कर रहा है. इसी क्रम में सोमवार को भी जिला व्यापार महासंघ के व्यापारियों ने शहर के कुम्हेर गेट और लक्ष्मण मंदिर पर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही व्यापारियों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो कड़ा आंदोलन किया जाएगा.

दरअसल, लॉकडाउन के समय जिला प्रशाशन के द्बारा एक ढावा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. इसके बाद उसे कोतवाली थाने में अर्धनग्न अवस्था में बंद कर दिया गया था. इसके अलावा एक निजी फैक्ट्री के मजदूरों से बात कर रहे कुछ व्यापारियों को वेवजह उद्योग नगर थाने में बैठाया गया.

पढ़ें-भरतपुरः राजीव गांधी के 75वें जन्मदिवस पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में बृज विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य ने जीता पुरस्कार

इन दोनों घटनाओ को लेकर व्यापारियों की मांग है कि दोनों घटनाओं में दोषी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. अगर जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो अधिकारियों का नींद हराम एक मुहिम चलाई जाएगी, जिसके तहत सभी व्यापारी अधिकारियों के घर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे और पूरे शहर के बाजारों को बंद रखा जाएगा.

इस दौरान व्यापार महासंघ के महामंत्री नरेंद्र गोयल ने कहा कि दोनों घटनाओं को काफी समय बीत चूका है. लेकिन जिला प्रशाशन मौन बैठा हुआ है. जबकि प्रशासन के अधिकारियों ने गलतियों को स्वीकारा है, उसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही. साथ ही कहा कि प्रशासन और राजनेताओं की मिलीभगत के कारण व्यापारियों की आवाज को दबाया जा रहा है. अगर समय रहते प्रशासन नहीं चेता, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details