राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस की गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन, ऐसे देती थी वारदात को अंजाम

भरतपुर में पुलिस ने दो सगी बहनों को गिरफ्तार किया. जो लुटेरी दुल्हन बनकर दुल्हों को लूटा करती थीं. पहली बहन कुछ दिनों पहले ही गिरफ्तार हो चुकी थी. वहीं दूसरी बहन भी सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गई.

लुटेरी दुल्हन, Robbery bride, भरतपुर में लुटेरी दुल्हन,  Robbery bride in bharatpur
पुलिस ने गिरफ्तार किया लुटेरी दुल्हन

By

Published : Dec 23, 2019, 8:55 PM IST

भरतपुर.जिलें में पुलिस ने सोमवार को दूसरी लुटेरी दुल्हन को भी गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल इससे पहले एक लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार हो चुकी थी. वहीं यह दोनों दुल्हनें सगी बहन बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार लुटेरी दुल्हन ने 13 नवंबर की रात को ससुराल वालों को खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद वह घर में रखे सोने के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई थी.

पुलिस ने गिरफ्तार किया लुटेरी दुल्हन

बता दें कि यह लुटेरी दुल्हन पहले से ही शादीशुदा है और फर्जी दुल्हन बनकर कुंवारे लड़कों के साथ शादी करती है और अगले दिन ही घर में रखे सोने के जेवरात और पैसे लेकर फरार हो जाती है. गौरतलब है कि यह मामला चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव हथैनी का है जहां 8 नवंबर को दो सगे भाई नाहर सिंह और रमेश सिंह की शादी दो सगी बहने सीमा और शिवानी के साथ हुई थी. मगर शादी के महज 5 दिन बाद ही दोनों दुल्हन ससुराल वालों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दि. इसेक बाद घर में रखे सभी सोने के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गयी. परिजनों को घटना का पता अगले दिन चला जब सभी लोगों को होश आया. जिसके बाद लुटेरी दुल्हन के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस की टीम गठित की गयी.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: पर्यटन सीजन में भी घना पक्षी विहार नहीं आ रहे सैलानी..ये है चौंकाने वाली वजह

जानकारी में पता चला कि शादी कराने के बदले लुटेरी दुल्हन गैंग के मुखिया ने लड़कों के पिता अमर सिंह से 2 लाख रूपये पहले ही ले लिए थे. लुटे गए सोने के जेवरातों की कीमत करीब 6 लाख रूपये और नगदी 2 लाख दस हजार रूपये थी. जानकारी के मुताबिक यह गैंग उन लड़कों को अपना शिकार बनाते है जिन लड़कों की शादी नहीं हो रही होती या जिनकी उम्र ज्यादा होती है. इसलिए कुंवारे लड़के आसानी से इस गैंग के झांसे में आ जाते है.

पढ़ेंः Special : मणिपुर, आसाम समेत देश के 17 राज्यों में लहलहा रही भरतपुर की उन्नत सरसों किस्म

शादी के कुछ दिन बाद ही मौका देखकर दुल्हन परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर उनको बेहोश कर देती है और घर में रखे सभी सोने के जेवरात और नकदी को लेकर फरार हो जाती है. गिरफ्तार हुई लुटेरी दुल्हन अंजली उर्फ सीमा उर्फ ममता पत्नी त्रिलोकसिंह उम्र 30 साल निवासी भगतसिंह काॅलोनी बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार किया है जो.

लुटेरी दुल्हन ने अपने बयान में कहा कि वह बहुत गरीब है. इपने बच्चों का पालन पोषण नहीं कर पाती है. इसलिए वह लुटेरी दुल्हन बनी. लूटे गए गहने और नगदी वह गैंग के मुखिया को दे देती है. जिसके बदले उसे भी पैसे मिलते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details