भरतपुर.जिलें में पुलिस ने सोमवार को दूसरी लुटेरी दुल्हन को भी गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल इससे पहले एक लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार हो चुकी थी. वहीं यह दोनों दुल्हनें सगी बहन बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार लुटेरी दुल्हन ने 13 नवंबर की रात को ससुराल वालों को खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद वह घर में रखे सोने के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई थी.
बता दें कि यह लुटेरी दुल्हन पहले से ही शादीशुदा है और फर्जी दुल्हन बनकर कुंवारे लड़कों के साथ शादी करती है और अगले दिन ही घर में रखे सोने के जेवरात और पैसे लेकर फरार हो जाती है. गौरतलब है कि यह मामला चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव हथैनी का है जहां 8 नवंबर को दो सगे भाई नाहर सिंह और रमेश सिंह की शादी दो सगी बहने सीमा और शिवानी के साथ हुई थी. मगर शादी के महज 5 दिन बाद ही दोनों दुल्हन ससुराल वालों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दि. इसेक बाद घर में रखे सभी सोने के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गयी. परिजनों को घटना का पता अगले दिन चला जब सभी लोगों को होश आया. जिसके बाद लुटेरी दुल्हन के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस की टीम गठित की गयी.
पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: पर्यटन सीजन में भी घना पक्षी विहार नहीं आ रहे सैलानी..ये है चौंकाने वाली वजह