भरतपुर. जिले में हथियार का भय दिखाकर एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने बाद में पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़िता के पिता ने थाना कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि करीब दो महीने पहले परिजन शादी समारोह में गए थे. घर पर 15 साल की नाबालिग बेटी अकेली थी. उसी दौरान नमक कटरा निवासी रवि लुहार जबरन घर में घुस आया. आरोपी ने नाबालिग को चाकू, कट्टा आदि हथियारों के बल पर दुष्कर्म किया. साथ ही पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया.
पढ़ें:चूरू में हैवानियतः दोस्त के साथ मिलकर 13 वर्षीय बालिका के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म
परिवार को जान से मारने की धमकी
आरोपी ने किशोरी को धमकाया कि यदि उसने इसके बारे में किसी को बताया तो मां-बाप, भाई, बहन की हत्या कर देगा. साथ ही अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी.
नाबालिग डर गई और सामाजिक बदनामी के डर से किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन फिर भी आरोपी बालिका को आए दिन परेशान करता रहा.
हाल ही में बालिका को पता चला कि आरोपी रवि लुहार ने उसके अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए हैं. जब पीड़िता परेशान दिखाई दी तो परिजनों ने उससे पूछा जिस पर उसने आपबीती बताई. थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी रवि लुहार के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.