राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर : कारगिल दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि...अधिकारियों ने पुष्प चक्र चढ़ा कर किया याद - कारगिल विजय दिवस

भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी वीरता को याद किया गया. इस दौरान सभी अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ा कर शहीदों को याद किया.

भरतपुर में कारगिल दिवस,  Bharatpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  Kargil day in bharatpur,  भरतपुर जिला कलेक्टर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
शहीदों को याद किया गया

By

Published : Jul 26, 2020, 3:02 PM IST

भरतपुर. कारगिल दिवस के अवसर पर पूरे देश में कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रदांजलि दी जा रही है. ऐसे वीर जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर दुश्मन को धूल चटा दी और देश के तिरंगे को नीचे नहीं झुकने दिया. रविवार को भरतपुर में भी कई जगह कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रदांजलि दी गई और उनकी वीरता को याद किया गया.

कारगिल दिवस पर किया गया शहीदों को याद

इस दौरान लोहागढ़ स्टेडियम में मौजूद सभी अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ा कर शहीदों को याद किया. इसके अलावा शहीद स्मारक पर जिला कलेक्टर ने पौधा रोपण भी किया. इस मौके पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल सहित सैनिक कल्याण बोर्ड के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ेंःराज्यपाल पर निश्चित रूप से केंद्रीय दबाव होगा...वरना वो अटल जी के स्कूल से हैं- मोहन प्रकाश

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि 26 जुलाई एक ऐसा दिन है जिस दिन हमारे देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वाले शहीदों को याद किया जाता है. साथ ही कहा कि इसके अलावा शहीदों के परिजनों के साथ राज्य सरकार और भारत सरकार हमेशा साथ है और उनके लिए हर संभव मदद का प्रयास कर रही है.

कारगिल विजय दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संदेश...

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. सैन्य पराक्रम को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र सदैव सैनिकों का ऋणी रहेगा. उन्होंने कहा कि हाल ही में मुझे लेह-लद्दाख जाने और वहां से कारगिल के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्राप्त हुआ था. साथ ही उन्होंने कहा कि 'मुझे कहते हुए खशी हो रही है कि 20 वर्ष पहले के मुकाबले मैंने लद्दाख में बहुत बड़ा बदलाव देखा, वो चाहे इक्विमेंट प्रोफाइल हो, बंदूकें हों या ऐरियल एसेट्स हों.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details